मथुरा: प्रचंड गर्मी में कहीं बिजली परेशान कर रही है तो कहीं पानी की समस्या विकराल बन चुकी है. पानी भरने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर ईंट-पत्थर चले. घटना मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में नई बस्ती इलाके की है. पथराव में कई लोग घायल हो गए हैं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बुधवार की सुबह नल से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ. बताते हैं कि पहले तो झगड़ा खत्म हो गया लेकिन फिर दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. पथराव में कई महिलाएं घाचल हो गईं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल एक महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया है.
यूपी में प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोग बिजली पानी की समस्या से भी जूझ रहे हैं. यह घटना भी पानी को लेकर ही हुई. यहां शहर में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है तो वहीं इससे पीने के पानी की समस्या भी विकराल हो गई है. गली-मोहल्ले में नगर निगम के टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है.
एक पक्ष के शरीफ ने बताया सुबह वह ऑटो चलाने चला गया था. घर के बाहर लगे नल से पानी भरने को लेकर कुछ बच्चों में झगड़ा हुआ था. उसके बाद पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने छत से ईंट पत्थर फेकना शुरू कर दिया, जिसमें मां-बहन और छोटा भाई समेत चार लोग घायल हो गए, उनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
बहराइच : पानी पीने के विवाद में जमकर मारपीट, 3 लोग हुए घायल
बहराइच शहर में एक किशोर को पानी पीना भारी पड़ गया. बिना इजाजत पानी पीने से नाराज दुकान मालिक ने किशोर को जमकर पीटा. कोतवाली नगर इलाके के आजाद इंटर कॉलेज के पास दूध की दुकान में 14 वर्ष का किशोर दूध लेने गया था. उसने वहां पर वाटर कूलर से पानी पी लिया.इस बात से नाराज दूध दुकान के मलिक मोहम्मद समीर ने किशोर की पिटाई कर दी गई. किशोर ने घर लौटकर बताया तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई. दुकानदार पक्ष की तरफ से गिरधारी यादव पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया. किशोर पक्ष से 3 लोग और दूसरे पक्ष से दुकानदार घायल है.
यह भी पढ़ें :मथुरा में मर्डर; टैक्सी ड्राइवर ने पत्नी को गला रेतकर उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार