देवघर: झारखंड के सरकारी विभागों में काम करवाना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है. ये हम नहीं बल्कि देवघर के सारठ प्रखंड के बीआरसी केंद्र की तस्वीरें बयां कर रही हैं. दरअसल, सारठ के प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में लोगों को अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है.
बीआरसी भवन में आधार अपडेट कराने आए लोगों ने बताया कि ऑपरेटर अपनी मनमानी करते हैं. आधार कार्ड बनाने के लिए ऑपरेटर द्वारा 400 से 500 रुपये लिए जाते हैं. वहीं, केंद्र भी समय पर नहीं खुलता है. ऑपरेटर लोगों को आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कई दिनों तक इंतजार करवाते हैं. ऑपरेटरों की मनमानी से तंग आकर लोगों ने इसकी शिकायत सारठ के बीडीओ चंदन कुमार सिंह से की है.
लोगों की शिकायत के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने खुद बीआरसी केंद्र का निरीक्षण किया और लोगों की शिकायत को सही पाया. प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा प्रसार शिक्षा पदाधिकारी से जवाब मांगा गया था, लेकिन जवाब देने में उनकी लापरवाही सामने आई, जिसे लेकर जिले के उच्च अधिकारी से भी शिकायत की गई है.
आपको बता दें कि प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार कार्ड बनाया और अपडेट किया जाता है. बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सरकारी शिक्षकों को भी इसी केंद्र में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:
स्कूल परिसर में मोबाइल टावर लगाये जाने का विरोध, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
खूंटी में सरकारी शिक्षकों ने जताया विरोध, औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची बनाने में मनमानी का आरोप
डीएसडी की मनमानी, महीने के अंतिम सप्ताह में भी 21 पंचायतों में नहीं पहुंचा अनाज