ETV Bharat / state

मसूरी-देहरादून रोड पर हादसा, रोडवेज के ब्रेक फेल, यात्रियों में मची चीख पुकार, कई घायल - Dehradun Mussoorie Road

Bus brakes fail on Mussoorie-Dehradun road मसूरी-देहरादून रोड पर बस के ब्रेक फेल हो गए. हादसे के दौरान बस में 15 सवारियां सवार थी. कुछ यात्रियों को हल्के चोटें आई हैं.

mussoorie
मसूरी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2024, 8:23 PM IST

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पद्मीनी निवास के पास एक रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई. बस के चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस हादसा होने से बच गई और बस में बैठी 15 सवारियों की जान बाल-बाल बची. कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. बस के ब्रेक फेल होने की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

घटना के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस पुरौला से देहरादून के लिए जा रही थी. अचानक मसूरी से 1 किलोमीटर नीचे पद्मीनी निवास के पास बस के ब्रेक फेल हो गए. बस चालक द्वारा समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के दौरान बस में 15 सवारी थी. चालक की समझदारी से बस में बैठी सवारी बाल-बाल बची. घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस दौरान कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा.

बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर उत्तराखंड रोडवेज बस के खराब होने से कई बड़े हादसे हो गए हैं. कई बार बस के ब्रेक फेल होने से कई यात्रियों की जान भी जा चुकी है. लेकिन लगातार हो रहे हादसे से उत्तराखंड रोडवेज कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है. लोगों का कहना है उत्तराखंड रोडवेज खस्ता हाल बसों का संचालन पहाड़ों में कर रहा है जो कि गलत है. मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों के लिए नई बसों का संचालक किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे यात्रियों की कार हुई अनियंत्रित, सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौत

मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पद्मीनी निवास के पास एक रोडवेज बस के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई. बस के चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस हादसा होने से बच गई और बस में बैठी 15 सवारियों की जान बाल-बाल बची. कुछ सवारियों को हल्की चोटें आई हैं. बस के ब्रेक फेल होने की सूचना पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

घटना के मुताबिक, उत्तराखंड रोडवेज की बस पुरौला से देहरादून के लिए जा रही थी. अचानक मसूरी से 1 किलोमीटर नीचे पद्मीनी निवास के पास बस के ब्रेक फेल हो गए. बस चालक द्वारा समझदारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के दौरान बस में 15 सवारी थी. चालक की समझदारी से बस में बैठी सवारी बाल-बाल बची. घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इस दौरान कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा.

बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर उत्तराखंड रोडवेज बस के खराब होने से कई बड़े हादसे हो गए हैं. कई बार बस के ब्रेक फेल होने से कई यात्रियों की जान भी जा चुकी है. लेकिन लगातार हो रहे हादसे से उत्तराखंड रोडवेज कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है. लोगों का कहना है उत्तराखंड रोडवेज खस्ता हाल बसों का संचालन पहाड़ों में कर रहा है जो कि गलत है. मसूरी और अन्य पर्यटक स्थलों के लिए नई बसों का संचालक किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार से दिल्ली लौट रहे यात्रियों की कार हुई अनियंत्रित, सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.