ETV Bharat / state

बृजेश पाठक ने सपा पर किया हमला, कहा- चाचा-भतीजों की पार्टी ने पूरे प्रदेश को धोखा दिया - Brijesh Pathak attacked SP - BRIJESH PATHAK ATTACKED SP

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि अखिलेश यादव ने सपा को चाचा भतीजे की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है. एक तरफ चाचा-भतीजे की पार्टी है तो, वहीं दूसरी तरफ जीजा-साले की पार्टी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 5:51 PM IST

मेरठ: यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेरठ में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा भतीजों की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है. उन्होंने सीएम योगी के दो दिन पहले मेरठ में दिए गए बयान को फिर से दोहराया है. कहा कि पश्चिमी यूपी में माफिया डर रहे हैं, माफियाओं की पेंट गीली हो रही है.

पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं

बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजेश पाठक शुक्रवार को भाजपा के पश्चिमी यूपी के मीडिया सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा पूर्व पीएम को नमन करता हूं, यह उनकी कर्मभूमि है. पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारत रत्न देकर देश के सभी किसानों का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी तक प्रचार पर नहीं निकल पाए हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी संभावित हार को देख रहे हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.


इंडी गठबंधन का सफाया होने जा रहा है
बृजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इंडी गठबंधन का सफाया होने जा रहा है. अभी तक अखिलेश और उनके साथी प्रचार में नहीं उतरे हैं. पूरी तरह से विपक्ष का सफाया पश्चिमी यूपी में हो गया है. अखिलेश यादव ने जितने भी टिकट दिए हैं, वह यादव समाज को दिए हैं, वह सभी उनके परिवार को मिले हैं. अखिलेश यादव ने चाचा भतीजों की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है. बदायूं की सीट का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इनमें आपस में एकता नहीं है. पहले छोटे भाई को टिकट, फिर काटकर चाचा को टिकट दिया. एक तरफ चाचा-भतीजे की पार्टी है तो, वहीं दूसरी तरफ जीजा साले की पार्टी है.

यूपी में मोदी की लहर

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में बीजेपी और नरेंद्र मोदी की लहर है. भाजपा जनता के आशीर्वाद से जीत रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में जब जीत भाजपा को मिलेगी तो, ये सोशल मीडिया से भी गायब हो जाएंगे. कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में गन्ने के रुपये के लिए किसान लाठी खाते थे. यूपी सरकार ने गन्ना किसानों का अब तक ढाई लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया. ट्यूबवेल के बिजली के बिल शून्य किया है. वह बोले 2017 से पहले किसी जिले में रात को बिजली आती थी तो, किसी जिले में दिन में आती थी. देश और प्रदेश की सरकार किसानों के लिए समर्पित सरकार है. उन्होंने कहा कि ज़ेवर एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक बनकर तैयार हो रहा है. जहां लोगों को रोजगार मिलेंगे. यह मोदी जी की वजह से ही संभव हो पाया है.


यूपी में माफिया डर रहे हैं
उन्होंने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि मेरठ को पहले की सरकार में अपराध के लिए जाना जाता था. आज मेरठ के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ गई है. अब पश्चिमी यूपी में माफिया डर रहे हैं. माफियाओं की पेंट गीली हो रही है. पहले निर्दोष लोगों को अपराधी बनाया जाता था, अब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में यूपी नंबर वन है. अपराधियों में भय का वातावरण है. माफिया को अब जेल जाने का डर लग रहा है. उन्होंने कहा कि "सपा" शासन में यूपी में एक हजार से ज्यादा दंगे हुए है. वहीं, यूपी में योगी के शासन में 2017 से एक भी दंगा नहीं हुआ. राम मंदिर निर्माण नींव भी पीएम मोदी ने रखी और पूरी प्रक्रिया भी उन्होंने की.

हम बहुमत के साथ BJP की सरकार बनेगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और "सपा" ने राममंदिर के काम को लटकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. सभी विपक्षी पार्टियों के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में जो पीएम मोदी ने कहा था कि वह पूरा किया. 2014 से पहले देश में घोटाले होते थे. उन्होंने कहा कि अब हम दुनिया की पांचवी ताकत बने हैं और तीसरी ताकत बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. तीसरी बार हम बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

केशव प्रसाद ने भी किया 'सपा' पर हमला

वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बदायूं के सहसवान विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, चाचा भतीजे की बात नहीं मान रहे हैं. अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को यहां से प्रत्याशी बनाया तो, उन्होंने चिट्ठी लिखकर भेज दी कि मेरे बेटे को यहां से प्रत्याशी बनाओ. सपा का परिवार अंतर्कलह का शिकार है. जीतने का काम बीजेपी कर रही है और हारने की पूरी स्थिति समाजवादी पार्टी की बन रही है.

यह भी पढ़े-अरुण गोविल ने जारी किया भावुक वीडियो, बोले- प्रभु ने मेरी जन्मभूमि मेरठ का ऋण उतारने का दिया अवसर - Lok Sabha Election

मेरठ: यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेरठ में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने चाचा भतीजों की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है. उन्होंने सीएम योगी के दो दिन पहले मेरठ में दिए गए बयान को फिर से दोहराया है. कहा कि पश्चिमी यूपी में माफिया डर रहे हैं, माफियाओं की पेंट गीली हो रही है.

पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं

बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजेश पाठक शुक्रवार को भाजपा के पश्चिमी यूपी के मीडिया सेंटर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा पूर्व पीएम को नमन करता हूं, यह उनकी कर्मभूमि है. पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारत रत्न देकर देश के सभी किसानों का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अभी तक प्रचार पर नहीं निकल पाए हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी संभावित हार को देख रहे हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है.


इंडी गठबंधन का सफाया होने जा रहा है
बृजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. इंडी गठबंधन का सफाया होने जा रहा है. अभी तक अखिलेश और उनके साथी प्रचार में नहीं उतरे हैं. पूरी तरह से विपक्ष का सफाया पश्चिमी यूपी में हो गया है. अखिलेश यादव ने जितने भी टिकट दिए हैं, वह यादव समाज को दिए हैं, वह सभी उनके परिवार को मिले हैं. अखिलेश यादव ने चाचा भतीजों की पार्टी बनाकर पूरे प्रदेश को धोखा दिया है. बदायूं की सीट का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इनमें आपस में एकता नहीं है. पहले छोटे भाई को टिकट, फिर काटकर चाचा को टिकट दिया. एक तरफ चाचा-भतीजे की पार्टी है तो, वहीं दूसरी तरफ जीजा साले की पार्टी है.

यूपी में मोदी की लहर

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में बीजेपी और नरेंद्र मोदी की लहर है. भाजपा जनता के आशीर्वाद से जीत रहा है. लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में जब जीत भाजपा को मिलेगी तो, ये सोशल मीडिया से भी गायब हो जाएंगे. कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में गन्ने के रुपये के लिए किसान लाठी खाते थे. यूपी सरकार ने गन्ना किसानों का अब तक ढाई लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया. ट्यूबवेल के बिजली के बिल शून्य किया है. वह बोले 2017 से पहले किसी जिले में रात को बिजली आती थी तो, किसी जिले में दिन में आती थी. देश और प्रदेश की सरकार किसानों के लिए समर्पित सरकार है. उन्होंने कहा कि ज़ेवर एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक बनकर तैयार हो रहा है. जहां लोगों को रोजगार मिलेंगे. यह मोदी जी की वजह से ही संभव हो पाया है.


यूपी में माफिया डर रहे हैं
उन्होंने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि मेरठ को पहले की सरकार में अपराध के लिए जाना जाता था. आज मेरठ के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ गई है. अब पश्चिमी यूपी में माफिया डर रहे हैं. माफियाओं की पेंट गीली हो रही है. पहले निर्दोष लोगों को अपराधी बनाया जाता था, अब माफिया के खिलाफ कार्रवाई में यूपी नंबर वन है. अपराधियों में भय का वातावरण है. माफिया को अब जेल जाने का डर लग रहा है. उन्होंने कहा कि "सपा" शासन में यूपी में एक हजार से ज्यादा दंगे हुए है. वहीं, यूपी में योगी के शासन में 2017 से एक भी दंगा नहीं हुआ. राम मंदिर निर्माण नींव भी पीएम मोदी ने रखी और पूरी प्रक्रिया भी उन्होंने की.

हम बहुमत के साथ BJP की सरकार बनेगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और "सपा" ने राममंदिर के काम को लटकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. सभी विपक्षी पार्टियों के लोग भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 में जो पीएम मोदी ने कहा था कि वह पूरा किया. 2014 से पहले देश में घोटाले होते थे. उन्होंने कहा कि अब हम दुनिया की पांचवी ताकत बने हैं और तीसरी ताकत बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. तीसरी बार हम बहुमत के साथ सरकार बनेगी.

केशव प्रसाद ने भी किया 'सपा' पर हमला

वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बदायूं के सहसवान विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, चाचा भतीजे की बात नहीं मान रहे हैं. अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को यहां से प्रत्याशी बनाया तो, उन्होंने चिट्ठी लिखकर भेज दी कि मेरे बेटे को यहां से प्रत्याशी बनाओ. सपा का परिवार अंतर्कलह का शिकार है. जीतने का काम बीजेपी कर रही है और हारने की पूरी स्थिति समाजवादी पार्टी की बन रही है.

यह भी पढ़े-अरुण गोविल ने जारी किया भावुक वीडियो, बोले- प्रभु ने मेरी जन्मभूमि मेरठ का ऋण उतारने का दिया अवसर - Lok Sabha Election

Last Updated : Apr 12, 2024, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.