रांचीः चुनावी रण में झारखंड की सभी 14 सीट जीतने के लिए एनडीए रणनीति बनाने में जुटा है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चल रही बैठक में एक तरफ जहां टिकट बंटवारा को लेकर नाराज चल रहे पार्टी नेताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर एनडीए की एकजुटता और चुनावी रणनीति पर फोकस किया जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में चल रही इस बैठक में बीजेपी और आजसू के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में जो नेता मौजूद हैं उनमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश, वीडी राम, रवींद्र राय, संजय सेठ, अनंत ओझा, गीता कोड़ा, सीता सोरेन, ढुल्लू महतो, सुनील सिंह, पीएन सिंह, सुदर्शन भगत, अमित मंडल समेत कई वरिष्ठ नेता हैं. आजसू की ओर से पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और विधायक लंबोदर महतो उपस्थित हैं. बैठक में हालांकि निशिकांत दुबे, मनीष जायसवाल, सुनील सोरेन अनुपस्थित थे.
पार्टी के अंदर कोई नाराजगी नहीं, जीतेंगे सभी 14 सीटः दीपक प्रकाश
बीजेपी कार्यालय में चल रही एनडीए की बैठक को महत्वपूर्ण मानते हुए राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि पार्टी के अंदर प्रत्याशी के चयन को लेकर कोई भी नाराजगी नहीं है. आज की बैठक झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने के लिए रणनीति बनाने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण है. घमंडियां गठबंधन को इस चुनाव में हम कैसे हराएं इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति के साथ की तस्वीर को लेकर विपक्ष के वही लोग सवाल उठा रहे हैं जिन्होंने आदिवासियों को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक माना और राष्ट्रपति के चुनाव में आदिवासी को वोट देने के बजाय यशवंत सिन्हा को वोट देने का काम किया.
ये भी पढ़ेंः
लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने दिखाई एकजुटता, सुदेश महतो से मिले बाबूलाल, जानिए क्या हुई बात