ETV Bharat / state

'अपहरण नहीं दो-दो का चक्कर था' कैमूर से लापता BPSC शिक्षिका बनारस से बरामद - BPSC Teacher Missing Case - BPSC TEACHER MISSING CASE

Kaimur Love Affair: बिहार के कैमूर जिले से अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. एक बीपीएससी शिक्षिका कुछ दिनों से लापता थी. उसका फोन भी बंद था. पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी. आखिरकार शिक्षिका को बनारस से बरामद किया गया. जब उससे पूछताछ की गई तो पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई. शिक्षिका अपने दो प्रेमियों से परेशान थी और सुसाइड करना चाहती थी. जानें पूरी कहानी.

कैमूर से लापता शिक्षिका बनारस में मिली
कैमूर से लापता शिक्षिका बनारस में मिली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 12:28 PM IST

मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने किया खुलासा (ETV Bharat)

कैमूर: दो नावों पर सवार होने वाले को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला कैमूर में सामने आया है, जहां दो युवकों से प्यार करना बीपीएससी शिक्षिका के जी का जंजाल बन गया. शिक्षिका, प्रेमी से मुक्ति चाहती थी और वह सुसाइड करके पूरे मामले से निकलना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया. दरअसल बीपीएससी शिक्षिका अपने पहले आशिक को छोड़कर दूसरे से प्यार करने लगी. कुछ दिनों बाद फिर दूसरे को छोड़ पहले वाले के पास वापस चली गई.

कैमूर से लापता शिक्षिका बनारस में मिली: इस बीच दूसरे आशिक ने बीपीएससी शिक्षिका को धमकी देना शुरू कर दिया और पहले आशिक को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा.आशिक ने प्रेमिका से कहा कि अगर तुम उसे नहीं छोड़ोगी तो मैं अपनी जान दे दूंगा. जिसको लेकर शिक्षिका डिप्रेशन में रहने लगी. उसी बीच 23 अगस्त को कुदरा थाना के जिस स्कूल में वह पढ़ाती थी, वहां से छुट्टी के बाद अपना मोबाइल बंद कर वह लापता हो गई.

'मेरा अपहरण नहीं हुआ था'- शिक्षिका: काफी खोजबीन किया गया. उसके बाद भी पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया. फिर पुलिस जांच में जुटी तो अनुसंधान से पता चला कि शिक्षिका बनारस में है, जहां पुलिस द्वारा उसे कुदरा लाया गया. शिक्षिका ने खुद स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि अपनी स्वेच्छा से गई थी.

डीएसपी ने मामले का किया खुलासा: वहीं मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि कुदरा थाने में 23 अगस्त को एक शिक्षिका का मिसिंग का आवेदन मिला था. परिजन अपहरण का आशंका जता रहे थे और अनुसंधान से पता चला कि शिक्षिका खुद आत्महत्या करने के लिए लापता हुई थी. शिक्षिका का पहले से ही दो युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

"पहले युवक से युवती का प्यार चल रहा था. उसके बाद शिक्षिका ने उसे छोड़ दिया और दूसरे युवक से प्यार करने लगी. फिर दूसरे से किसी बात को लेकर दूरी बन गई तो वह पहले युवक के पास वापस चली गई. इस दौरान दूसरा आशिक शिक्षिका को धमकी देने लगा कि तुम पहले वाले को छोड़ दो नहीं तो आत्महत्या कर लेंगे. इसी बात को लेकर शिक्षिका परेशान होने लगी. फिर आत्महत्या करने के लिए लापता हो गई. उसे कुशल बरामद कर लिया गया है. शिक्षिका का अपहरण नहीं हुआ था. पुलिस ने 72 घंटे में शिक्षिका को बरामद कर लिया है."- दिलीप कुमार, डीएसपी मोहनिया

ये भी पढ़ें

शिवहर में जीजा-साली ने की आत्महत्या, लीची के बागान में मिली दोनों की लाश

बक्सर में मोबाइल दुकानदार ने की आत्महत्या, पुलिस बोली- 'मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा' - suicide in buxar

मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने किया खुलासा (ETV Bharat)

कैमूर: दो नावों पर सवार होने वाले को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला कैमूर में सामने आया है, जहां दो युवकों से प्यार करना बीपीएससी शिक्षिका के जी का जंजाल बन गया. शिक्षिका, प्रेमी से मुक्ति चाहती थी और वह सुसाइड करके पूरे मामले से निकलना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया. दरअसल बीपीएससी शिक्षिका अपने पहले आशिक को छोड़कर दूसरे से प्यार करने लगी. कुछ दिनों बाद फिर दूसरे को छोड़ पहले वाले के पास वापस चली गई.

कैमूर से लापता शिक्षिका बनारस में मिली: इस बीच दूसरे आशिक ने बीपीएससी शिक्षिका को धमकी देना शुरू कर दिया और पहले आशिक को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा.आशिक ने प्रेमिका से कहा कि अगर तुम उसे नहीं छोड़ोगी तो मैं अपनी जान दे दूंगा. जिसको लेकर शिक्षिका डिप्रेशन में रहने लगी. उसी बीच 23 अगस्त को कुदरा थाना के जिस स्कूल में वह पढ़ाती थी, वहां से छुट्टी के बाद अपना मोबाइल बंद कर वह लापता हो गई.

'मेरा अपहरण नहीं हुआ था'- शिक्षिका: काफी खोजबीन किया गया. उसके बाद भी पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया. फिर पुलिस जांच में जुटी तो अनुसंधान से पता चला कि शिक्षिका बनारस में है, जहां पुलिस द्वारा उसे कुदरा लाया गया. शिक्षिका ने खुद स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था बल्कि अपनी स्वेच्छा से गई थी.

डीएसपी ने मामले का किया खुलासा: वहीं मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि कुदरा थाने में 23 अगस्त को एक शिक्षिका का मिसिंग का आवेदन मिला था. परिजन अपहरण का आशंका जता रहे थे और अनुसंधान से पता चला कि शिक्षिका खुद आत्महत्या करने के लिए लापता हुई थी. शिक्षिका का पहले से ही दो युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

"पहले युवक से युवती का प्यार चल रहा था. उसके बाद शिक्षिका ने उसे छोड़ दिया और दूसरे युवक से प्यार करने लगी. फिर दूसरे से किसी बात को लेकर दूरी बन गई तो वह पहले युवक के पास वापस चली गई. इस दौरान दूसरा आशिक शिक्षिका को धमकी देने लगा कि तुम पहले वाले को छोड़ दो नहीं तो आत्महत्या कर लेंगे. इसी बात को लेकर शिक्षिका परेशान होने लगी. फिर आत्महत्या करने के लिए लापता हो गई. उसे कुशल बरामद कर लिया गया है. शिक्षिका का अपहरण नहीं हुआ था. पुलिस ने 72 घंटे में शिक्षिका को बरामद कर लिया है."- दिलीप कुमार, डीएसपी मोहनिया

ये भी पढ़ें

शिवहर में जीजा-साली ने की आत्महत्या, लीची के बागान में मिली दोनों की लाश

बक्सर में मोबाइल दुकानदार ने की आत्महत्या, पुलिस बोली- 'मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा' - suicide in buxar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.