मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली है. मृत शिक्षक की शिनाख्त प्रवीण कुमार के रूप में हुई है. आत्महत्या की खबर से स्कूल के शिक्षक और स्थानीय लोग सदमे में हैं.
''मृत शिक्षक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है. अभी तक परिवार वालों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.''- संतोष गुप्ता, थानाध्यक्ष, गम्हरिया थाना
मधेपुरा में शिक्षक ने की आत्महत्या : दरअसल, यह मामला गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी पंचायत के वार्ड संख्या 9 का है. जहां किराए के मकान में रह रहे बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार की लाश मिली. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
भागलपुर के रहने वाले थे शिक्षक प्रवीण : बताया जा रहा है कि, भागलपुर जिले के पीरपैंती बाजार निवासी मंगल मंडल के पुत्र प्रवीण कुमार पारसमणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बभनी गम्हरिया में सहायक शिक्षक के तौर पर पदस्थापित थे. आज सुबह जब वह विद्यालय नहीं पहुंचे, तो प्राचार्य के द्वारा उनसे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, किंतु उनका फोन बंद पाया गया.
घर का दरवाजा अंदर से था बंद : इस दौरान इसी विद्यालय के दो शिक्षक किसी काम से उसी रास्ते से गुजर रहे थे, तो शिक्षक प्रवीण कुमार के किराए वाले मकान में जाकर उनसे मिलना चाहा. दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज दी गई लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उनके द्वारा शोर मचाया गया.
अंदर का नजारा देख लोग रह गए सन्न : इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ताने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस दरवाजा तोड़कर जब अंदर गई तो देखा कि शिक्षक प्रवीण ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
मौत का कारण स्पष्ट नहीं : आखिर शिक्षक प्रवीण कुमार ने आत्महत्या क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पास से कोई नोट भी बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में लोगों की बीच यह मौत कौतुहल का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें :-
पटना में शिक्षिका ने लगाई फांसी, 2 साल पहले किया था प्रेम विवाह
भागलपुर: प्राइवेट कोचिंग टीचर ने बैंक कर्ज से परेशान होकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस