ETV Bharat / state

बीपीएससी PT पर बवाल के बीच 4 जनवरी को पुनर्परीक्षा की तैयारी पूरी, सुबह 11 बजे तक मिलेगी सेंटर पर इंट्री - BPSC PT RE EXAMINATION

पटना जिला प्रशासन ने बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द की गयी परीक्षा के बदले पुनर्परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली. दिशा-निर्देश जारी किये.

BPSC PT re examination
बीपीएससी पीटी की तैयारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 6:37 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 11:43 AM IST

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध के बीच बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) पुनर्परीक्षा शनिवार चार जनवरी को कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी. पटना जिला में 22 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी ने बैठक की. निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व न जुटे. कदाचार की कोशिश करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम-एसपी ने की ब्रीफींगः नया समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित ब्रीफिंग में केन्द्राधीक्षकों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 लागू है. यदि कोई उम्मीदवार इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

BPSC
बीपीएससी कार्यालय. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है."- डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

11 बजे तक मिलेगा प्रवेशः परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा. 11.00 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा अवधि 12.00 बजे से 02.00 बजे तक होगी. इस बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी इत्यादि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री ले जाना वर्जित है.

BPSC PT re examination
बैठक करते डीएम व एसपी. (ETV Bharat)

वीक्षक के पास नहीं रहेगा मोबाइल फोनः वीक्षकों का मुख्य दायित्व होगा कि उनके परीक्षा कक्ष में परीक्षा का संचालन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार रहित हो. परीक्षा कार्य में संलग्न प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक या कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल फोन न हो. केन्द्राधीक्षक को सिर्फ की पैड वाला एक मोबाइल (स्मार्टफोन रहित) लाने की अनुमति होगी.

प्रशासन की तैयारीः जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा को कदाचारमुक्त सुनिश्चित कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 24 स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षको, 22 जोनल दण्डाधिकारी तथा 7 उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 14 सुरक्षित दण्डाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है.

BPSC PT re examination
बीपीएससी पीटी की तैयारी. (ETV Bharat)

समय पर पहुंचने के निर्देशः सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल संबंधित परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना राजेश रौशन को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है. कदाचाररहित परीक्षा के सफल संचालन हेतु अमृत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा, पटना को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है.

गड़बड़ी की सूचना यहां दें: परीक्षा के अवसर पर आयोग कार्यालय, पटना अवस्थित नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) कार्यरत है. यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 01.01.2025 से (10ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक) सक्रिय है. साथ ही 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) पर भी कोई सूचना दी जा सकती है.

क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा : 13 दिसंबर को बीपीएससी पीटी हुई थी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ समस्याएं हुईं. प्रश्न पत्र मिलने में देरी हुई, इसे लेकर सेंटर पर हंगामा हो गया. इस सेंटर पर करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. हंगामे के चलते बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया. बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध के बीच बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) पुनर्परीक्षा शनिवार चार जनवरी को कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी. पटना जिला में 22 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी ने बैठक की. निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व न जुटे. कदाचार की कोशिश करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

डीएम-एसपी ने की ब्रीफींगः नया समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित ब्रीफिंग में केन्द्राधीक्षकों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 लागू है. यदि कोई उम्मीदवार इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

BPSC
बीपीएससी कार्यालय. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी. इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है."- डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, डीएम, पटना

11 बजे तक मिलेगा प्रवेशः परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा. 11.00 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा अवधि 12.00 बजे से 02.00 बजे तक होगी. इस बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी इत्यादि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री ले जाना वर्जित है.

BPSC PT re examination
बैठक करते डीएम व एसपी. (ETV Bharat)

वीक्षक के पास नहीं रहेगा मोबाइल फोनः वीक्षकों का मुख्य दायित्व होगा कि उनके परीक्षा कक्ष में परीक्षा का संचालन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार रहित हो. परीक्षा कार्य में संलग्न प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक या कर्मी के पास परीक्षा अवधि में मोबाइल फोन न हो. केन्द्राधीक्षक को सिर्फ की पैड वाला एक मोबाइल (स्मार्टफोन रहित) लाने की अनुमति होगी.

प्रशासन की तैयारीः जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा को कदाचारमुक्त सुनिश्चित कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 24 स्टैटिक दण्डाधिकारियों-सह-प्रेक्षको, 22 जोनल दण्डाधिकारी तथा 7 उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में 14 सुरक्षित दण्डाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है.

BPSC PT re examination
बीपीएससी पीटी की तैयारी. (ETV Bharat)

समय पर पहुंचने के निर्देशः सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल संबंधित परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना राजेश रौशन को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है. कदाचाररहित परीक्षा के सफल संचालन हेतु अमृत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा, पटना को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है.

गड़बड़ी की सूचना यहां दें: परीक्षा के अवसर पर आयोग कार्यालय, पटना अवस्थित नियंत्रण कक्ष (0612-2215354) कार्यरत है. यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 01.01.2025 से (10ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराह्न तक) सक्रिय है. साथ ही 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234 ) पर भी कोई सूचना दी जा सकती है.

क्यों हो रही है पुनर्परीक्षा : 13 दिसंबर को बीपीएससी पीटी हुई थी. पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर कुछ समस्याएं हुईं. प्रश्न पत्र मिलने में देरी हुई, इसे लेकर सेंटर पर हंगामा हो गया. इस सेंटर पर करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. हंगामे के चलते बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया. बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Jan 3, 2025, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.