पटना : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में पटना के कुम्हार स्थित बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा कैंसिल हो गई है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने इसकी जानकारी सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को प्रदेश के 912 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 911 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.
बीपीएससी की एक परीक्षा केन्द्र की परीक्षा रद्द : एक परीक्षा केंद्र जो बापू परीक्षा परिसर में आयोजित हुई, वहां व्यवधान उत्पन्न हो गई. कुछ उपद्रवी तत्वों ने सुनियोजित तरीके से परीक्षा का माहौल खराब करने का कोशिश किया. इसके कारण कई निर्दोष अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो गया अथवा हंगामा का माहौल उत्पन्न होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने कदाचार का सहारा लिया. ऐसे में इस परीक्षा केंद्र के परीक्षा को आयोग ने रद्द करने का फैसला लिया है.
'उपद्रवी अभ्यर्थी आयोग की परीक्षाओं से होंगे वंचित' : परमार रवि मनु भाई ने बताया कि जिन लोगों ने अभ्यर्थी बैंक परीक्षा हॉल में प्रवेश किया और सुनियोजित तरीके से परीक्षा का माहौल खराब करने का कोशिश किया उनकी जांच की जा रही है. सरकार की विभिन्न एजेंसियां उनकी पहचान में जुटी हुई है. अब तक लगभग 25 की पहचान उजागर हो चुकी है और अन्य की पहचान जारी है.
''जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा का प्रश्न पत्र लूटा था, जो प्रश्न पत्र के पैकेट को बाहर गेट पर लहरा रहे थे, जो अभ्यर्थी अन्य कक्षाओं में जाकर परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया, सभी घटनाएं सीसीटीवी में रिकॉर्ड है. ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान करके इन्हें आयोग की परीक्षाओं से भविष्य के लिए वंचित कर दिया जाएगा. पहचान उजागर होने से पहले अगर वह दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा में बैठने भी हैं तो पहचान उजागर होने के बाद उनका रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जाएगा.''- परमार रवि मनु भाई, अध्यक्ष, बीपीएससी
रिजल्ट प्रकाशित करने में नहीं प्रयोग होगा नॉर्मलाइजेशन : परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 20 दिसंबर के बाद इस परीक्षा को दोबारा आयोजन करने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. प्रदेश के 4.50 लाख अभ्यर्थियों की भविष्य को देखते हुए सिर्फ बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा रद्द की गई है. अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी निश्चिंत रहें.
''अभ्यर्थी इस बात को लेकर भी निश्चिंत रहें की परीक्षा में किसी प्रकार का कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा. बापू परीक्षा परिसर के अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित कराने पर कोई यदि अफवाह फैलता है कि नॉर्मलाइजेशन करके रिजल्ट जारी किया जाएगा, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.''- परमार रवि मनु भाई, अध्यक्ष, बीपीएससी
एक साथ ही जारी होगा रिजल्ट : परमार रवि मनु भाई ने बताया कि बापू परीक्षा परिसर में लगभग 6000 अभ्यर्थी 13 दिसंबर को परीक्षा दिए थे. इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई है और दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी तो किसी अन्य परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. बापू परीक्षा परिसर में आयोग आगे भविष्य की अन्य परीक्षाओं का आयोजन करेगा. उन्होंने बताया कि बापू परीक्षा परिसर के अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी और बीपीएससी का रिजल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा.
''परीक्षा की तिथि के संबंध में सूचना जल्द जारी होगी. उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ छात्र पहले से इस मूड से गए थे कि प्रश्न पत्र लेट मिलने या अन्य बहाना बनाकर परीक्षा का माहौल खराब करेंगे. ऐसे अभ्यर्थी बख्शे नहीं जाएंगे.''- परमार रवि मनु भाई, अध्यक्ष, बीपीएससी
ये भी पढ़ें-