पटना: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर विवाद और हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर हंगामे की खबर सामने आई है. पटना के कुम्हरार के बापू परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है. अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल का आरोप लगाया है. हालांकि आयोग ने प्रश्न पत्र वायरल होने के आरोपों का खंडन किया है.
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का हंगामा: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा शुक्रवार को 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है. इसी दौरान पटना के बापू परीक्षा केन्द्र में हंगामा किया गया है. नाराज अभ्यर्थियों का आरोप है कि 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल हुआ है.
पटना के बापू परीक्षा परिसर के बाहर 70वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा.... pic.twitter.com/Puv4zgEJin
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) December 13, 2024
प्रश्न पत्र देरी से मिलने का आरोप: इस बीच नाराज अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि उन्हें प्रश्न पत्र देरी से दिया गया. साढ़े बारह बजे पेपर देने का आरोप लगाया जा रहा है. इसके कारण कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए और हंगामा करने लगे.
आयोग ने किया इनकार: अभ्यर्थियों के आरोपों का बीपीएससी ने खंडन किया है. BPSC का कहना है कि इस तरह की अफवाह किसी की शरारत है. बता दें कि बीपीएससी 70वीं की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 36 जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल छात्रों का पटना के बापू परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप, BPSC का इनकार pic.twitter.com/DPU5A5Naqk
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) December 13, 2024
परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग: परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली जा रही है और इसके लिए 25000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. बीपीएससी मुख्यालय में बने कमांड कंट्रोल सेंटर में सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. मॉनिटरिंग को लेकर के हर जिला के अलग-अलग डेस्क बने हुए हैं, जहां टेक्निकल स्टाफ उसे जिले के परीक्षा केंद्रों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
![BPSC 70th Exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-12-2024/23106009_paperleak1.jpg)
कमांड कंट्रोल सेंटर से नजर: कमांड कंट्रोल सेंटर में मौजूद अधिकारी परीक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. टेक्निकल टीम को जहां कहीं भी दिख रहा है कि बच्चे आपस में पूछताछ कर रहे हैं या कोई गड़बड़ी कर रहे हैं तो अधिकारियों को सूचना दे रहे हैं. सूचना मिलने पर अधिकारी तुरंत उसे परीक्षा केंद्र पर फोन लगाकर वहां के सेंटर सुपरिंटेंडेंट को उक्त परीक्षा हॉल में जाकर स्थिति को देखने को कह रहे हैं.
2031 पदों पर वैकेंसी: अगर कोई अभ्यर्थी कुछ गड़बड़ी कर रहे हैं तो उसकी रिकॉर्डिंग भी रख ली जा रही है ताकि आगे इस पर कार्रवाई हो सके. परीक्षा में इस बार छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही है. बीपीएससी के इतिहास में सिविल सर्विसेज परीक्षा की या सबसे बड़ी वैकेंसी है. 2031 पदों पर यह वैकेंसी है, जिसके लिए 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
ये भी पढ़ें
फेसबुक, व्हाटसएप पर EOU की डिजिटल पेट्रोलिंग, अफवाह फैलाने वाले सावधान