हिसार: हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में लड़कियों के हॉस्टल में तीन लड़के अचानक घुस गए. इसके बाद लड़कियों ने जमकर हंगामा किया. काफी लड़कियां हॉस्टल के बरामदे में जमा हो गई. इस बीच हॉस्टल की वार्डन और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारियों ने जांच की. अधिकारियों ने दोषियों को सजा दिलाने का छात्राओं को आश्वासन दिया. इस पर छात्राएं शांत हुई. वहीं, कुलपति प्रो. बिश्नोई के निर्देश पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है.
छात्राओं ने किया जमकर हंगामा: दरअसल ये घटना रविवार की है. हिसार के गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी में रविवार रात लड़कियों के हॉस्टल नंबर तीन में अचानक तीन लड़के घुस गए. लड़कों को देखकर लड़कियों ने काफी शोर मचाया. इसके बाद सभी लड़कियां हॉस्टल के बरामदे में आकर हंगामा करने लगी. लड़कियों ने सुरक्षा पर सवाल उठाया. तकरीबन दो घंटे तक छात्राओं ने हॉस्टल विरोध जताया. हंगामा होता देख तीनों मौके से भाग गए.
इस दौरान हॉस्टल की वार्डन और यूनिवर्सिटी के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने जांच के बाद दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्राओं ने अपना विरोध खत्म किया. घटना के बाद छात्राओं में खौफ का माहौल है. वहीं, कुछ लड़कियां अपने घर चली गई.
जांच कमेटी ने शुरू की जांच: इधर, जानकारी के बाद यूनिवर्सिटी के वीसी ने जांच कमेटी गठन को लेकर निर्देश दिए. जांच कमेटी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही सिक्योरिटी को सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं. वीसी के आदेश के मुताबिक किसी भी छात्रावास में बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही सुरक्षा को लेकर टूटी ग्रिल को भी ठीक करवाया जाएगा.
यूनिवर्सिटी के कई कैमरे पहले से हैं खराब: वहीं, छात्र संगठन आईएसओ के प्रधान साहिल दीप कस्वा ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही सुरक्षा में हुए चूक के शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि छह महीने पहले ही छात्रावास में कुछ लड़के घुसे थे. यूनिवर्सिटी में आधे से ज्यादा सीसीटीवी खराब पड़े है. छह महीने में इस प्रकार की तीसरी घटना है. एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे. इधर, इस घटना के बाद कई छात्राओं में खौफ का माहौल है. कुछ लड़कियां घटना के बाद इस कदर डरी कि वो अपने घर चली गई.
यूनिवर्सिटी का सिक्योरिटी विभाग कर रहा मामले की जांच: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनोद छोकर ने बताया कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि पहले गुरु जंभेश्वर विभाग का सिक्योरिटी विभाग अपने स्तर पर जांच कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगली जा रही है. उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मनचलों को भारी पड़ी छेड़छाड़, बीच सड़क पर छात्राओं ने जमकर धोया... कई दिनों से कर रहे थे पीछा