सोनभद्र: शोले फिल्म में वीरू के पानी की टंकी पर चढ़ने की कहानी तो सभी ने देखी और सुनी होगी. ठीक वैसी ही कहानी रियल लाइफ में यूपी के सोनभद्र में देखने को मिली. यहां के ओबरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 नई बस्ती में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा.
सैकड़ों की संख्या में वहां भीड़ थी लेकिन, किसी को पता नहीं था कि युवक ऊपर क्यों चढ़ा है. किस वजह से वह जान देने की धमकी दे रहा. इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. घण्टों की मशक्कत के बाद पुलिस ने सिरफिरे युवक को टावर से उतारा.
बताया जाता है कि युवक राजेंद्र (27) बुधवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. उस समय वह नशे की हालत में था और प्रेमिका को परेशान करने लगा. इस पर प्रेमिका ने उसे दो-तीन थप्पड़ मारकर घर से भगा दिया. इससे गुस्साया युवक अपने घर के पीछे बिजली के टावर पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा. तभी आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
कुछ देर बीतने के बाद प्रेमिका और स्थानीय लोगों के कहने पर गुरुवार तड़के 4 बजे जब वह नीचे आया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. जेब चेक करने पर नट-बोल्ट मिला. घण्टों टावर पर रहने के दौरान उसने समय व्यतीत करने के लिए नट बोल्ट खोला या चोरी की नीयत, ये अभी क्लीयर नहीं हुआ है.
हालांकि नट बोल्ट खोलने का औजार उसके पास नहीं मिला. पुलिस ने युवक को थाना ले गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव का रहने वाला है. जो मजदूरी करता है. राजेन्द्र का भाई वाराणसी में रहता है जबकि पिता गांव में ही रहते हैं. इससे पहले भी युवक टावर पर चढ़ चुका है. पुलिस ने सिरफिरे प्रेमी को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः गोल्ड तस्करों की फरारी की कहानी; रोजे की दुहाई, बीमारी का ड्रामा, फिर एयरपोर्ट से गायब