ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी के लिए षडयंत्र; पड़ोसी के 8 माह के बेटे का किया अपहरण, बेचने की थी प्लानिंग, पुलिस ने दबोचा - sambhal crime news

संभल पुलिस ने बुधवार को एक प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 2 दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका ने 8 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया था.

प्रेमी-प्रेमिका ने 8 माह के बच्चे का किया था अपहरण, अब हुए गिरफ्तार
प्रेमी-प्रेमिका ने 8 माह के बच्चे का किया था अपहरण, अब हुए गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 9:28 PM IST

संभल: जिले की पुलिस ने बुधवार को एक मामले में अनोखा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि संभल में शादी रचाने के लिए एक युवक और युवती ने 8 माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका मासूम को बेचकर पैसा कमाना चाहते थे.

श्रीश चंद्र, एएसपी संभल (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat)

उस पैसे से शादी कर गुजर बसर करने की योजना बना रखी थी. पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 8 माह के अपहृत बच्चे को बरामद कर दोनों आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

बता दें कि ये पूरा मामला नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय का है. रियाजुल ने बीते 13 मई को अपने 8 माह के बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया था.

इसके बाद एसपी ने इस मामले को लेकर एक टीम गठित की थी. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ माह के अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शाहनवाज और मनतशा आपस में एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ही शादी करना चाहते थे.

हालांकि, दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. उन्हें पैसे की जरूरत थी. इसलिए, दोनों ने प्लान बनाया की रियाजुल के आठ माह के बेटे मोहम्मद शाहजेब को उसके घर से अपहरण कर बेच दिया जाए, लेकिन पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया.

पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपी मनतशा ने बताया कि वह असमोली के गांव ओवरी की रहने वाली है, लेकिन वर्तमान में वह रियाजुल के घर के पास किराए के मकान में रहती है.

करीब चार माह से उसका रियाजुल के घर पर आना-जाना था. इस दौरान परिवार के लोग उससे घुल मिल गए. जबकि रियाजुल का आठ माह का बच्चा भी उसके साथ हंसता खेलता था. योजना के मुताबिक वारदात वाले दिन मनतशा ने चंदौसी निवासी अपने प्रेमी शाहनवाज को फोन करके बुलाया और मासूम का अपहरण कर दोनों फरार हो गए. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज - UP LIVE UPDATE

ये भी पढ़ें: पहले की हत्या, फिर पेट्रोल छिड़क कर फूंक डाला, बेटी से बात करने पर पिता ने उठाया कदम - Sambhal Crime News

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: ड्यूटी लगी पत्नियों की, मतदान करा रहे थे पति, FIR - Sambhal Crime News

संभल: जिले की पुलिस ने बुधवार को एक मामले में अनोखा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि संभल में शादी रचाने के लिए एक युवक और युवती ने 8 माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया था. दोनों प्रेमी-प्रेमिका मासूम को बेचकर पैसा कमाना चाहते थे.

श्रीश चंद्र, एएसपी संभल (वीडियो क्रेडिट: ETV Bharat)

उस पैसे से शादी कर गुजर बसर करने की योजना बना रखी थी. पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 8 माह के अपहृत बच्चे को बरामद कर दोनों आरोपी प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

बता दें कि ये पूरा मामला नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय का है. रियाजुल ने बीते 13 मई को अपने 8 माह के बच्चे के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया था.

इसके बाद एसपी ने इस मामले को लेकर एक टीम गठित की थी. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आठ माह के अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शाहनवाज और मनतशा आपस में एक दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों ही शादी करना चाहते थे.

हालांकि, दोनों के परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे. उन्हें पैसे की जरूरत थी. इसलिए, दोनों ने प्लान बनाया की रियाजुल के आठ माह के बेटे मोहम्मद शाहजेब को उसके घर से अपहरण कर बेच दिया जाए, लेकिन पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत दोनों को गिरफ्तार कर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया.

पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया, पूछताछ के दौरान आरोपी मनतशा ने बताया कि वह असमोली के गांव ओवरी की रहने वाली है, लेकिन वर्तमान में वह रियाजुल के घर के पास किराए के मकान में रहती है.

करीब चार माह से उसका रियाजुल के घर पर आना-जाना था. इस दौरान परिवार के लोग उससे घुल मिल गए. जबकि रियाजुल का आठ माह का बच्चा भी उसके साथ हंसता खेलता था. योजना के मुताबिक वारदात वाले दिन मनतशा ने चंदौसी निवासी अपने प्रेमी शाहनवाज को फोन करके बुलाया और मासूम का अपहरण कर दोनों फरार हो गए. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: वाराणसी से चुनाव लड़ने वाले मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज - UP LIVE UPDATE

ये भी पढ़ें: पहले की हत्या, फिर पेट्रोल छिड़क कर फूंक डाला, बेटी से बात करने पर पिता ने उठाया कदम - Sambhal Crime News

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव तीसरा चरण: ड्यूटी लगी पत्नियों की, मतदान करा रहे थे पति, FIR - Sambhal Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.