सहरसा: खबर बिहार के सहरसा जिले से आ रही है, जहां बीते सोमवार को देर रात बर्थडे पार्टी में बुलाकर एक 16 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक गोली किशोर की कनपटी में लगी है तो दूसरी गोली कमर में लगी है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बर्थडे पार्टी में ले गया था दोस्त: बता दें कि मामला जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के बिंद टोली अमृता नहर के पास की है. मृतक की पहचान 16 वर्षीय गोविंद कुमार के रूप में हुई है. वो पतरघट पंचायत के वार्ड नं 9 का रहने वाला था. बीते कल सोमवार को मृतक को उसके दोस्त के द्वारा बर्थदे पार्टी में ले जाया गया था. रात में गोविंद घर वापस नहीं आया, जिसपर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. आज सुबह में परिजनों को पता चला कि किशोर का शव बिंद टोली अमृता नहर के पास पड़ा हुआ है.
बिना बताए घर से ले गए दोस्त: मृतक किशोर के चाचा देवराज कुमार ने बताया कि "मेरे भतीजे को बर्थडे पार्टी के नाम पर देर रात 10 बजे उसके दोस्त ले गए थे. घर में किसी को पता भी नहीं चलने दिया, आज सुबह में पता चला उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. वहीं शव को बिंद टोली अमृता नहर के पास फेंक दिया गया." उन्होंने ये भी बताया कि गोविंद को एक गोली कनपट्टी में मारी गयी तो दूसरी गोली कमर में मारी गयी है.
अब प्रशासन से मांग करते है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें. वहीं पतरघट थानाध्य्क्ष अजय पासवान ने कहा कि "एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आज मंगलवार को भेज दिया गया है, जांच की जा रही है."
पढ़ें-सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, रात को हुआ विवाद अगले दिन मार दी गोली