ETV Bharat / state

मामूली विवाद में हरियाणा से बुलाए बाउंसर, घर में घुसकर लोगों को पीटा - Bouncer called from Haryana

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 3:40 PM IST

आपसी विवाद में एक पक्ष ने हरियाणा से बाउंसर बुला लिए और परिवार के साथ घर में घुसकर युवक से मारपीट कर दी. मामला नीमराना के कुतीना गांव का है.

Bouncer called from Haryana
मामूली विवाद में हरियाणा से बुलाए बाउंसर (ETV Bharat Behror)

बहरोड़. नीमराना के कुतीना गांव में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने हरियाणा से बाउंसर बुला लिए और घर में घुसकर पिटाई कर दी. वारदात का पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

घायल युवक केशव पुत्र राजेंद्र निवासी कुतीना थाना मांडन ने मामला दर्ज कराया कि 25 जून की सुबह करीब 10 बजे के आसपास उनके पड़ोसी देवेंद्र, पप्पू, मनीष, महेश, रीना प्रसाद, हरियाणा के बाउंसर सहित उनके घर के अंदर आए और परिवार पर हमला बोल दिया. महिला विरोध करने लगी, तो उनके साथ भी मारपीट की. जिस पर मांडन थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं घायल युवक ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष अवैध काम करता है और बाहर के बदमाश और गुंडों से उनका संपर्क हैं.

पढ़ें: SMS स्टेडियम के बाहर बाउंसर देख भड़के चांदना, बोले- यहां दादागिरी कर रखी है

साथ ही मामूली विवाद के बाद उन्होंने बाहर के गुंडे बुलाकर हम पर हमला कर दिया. घर के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा नजारा दिखाई दे रहा है. जिसमें 8 से 10 लोग बाउंसर के साथ घर के अंदर घुसते हैं और फिर मारपीट कर मौके से फरार हो जाते हैं. मांडन थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के कुतीना गांव में आपसी विवाद के बाद मारपीट करने का मामला सामने आया है. घायल युवक केशव ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. जांच के बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बहरोड़. नीमराना के कुतीना गांव में आपसी विवाद के बाद एक पक्ष ने हरियाणा से बाउंसर बुला लिए और घर में घुसकर पिटाई कर दी. वारदात का पूरा वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

घायल युवक केशव पुत्र राजेंद्र निवासी कुतीना थाना मांडन ने मामला दर्ज कराया कि 25 जून की सुबह करीब 10 बजे के आसपास उनके पड़ोसी देवेंद्र, पप्पू, मनीष, महेश, रीना प्रसाद, हरियाणा के बाउंसर सहित उनके घर के अंदर आए और परिवार पर हमला बोल दिया. महिला विरोध करने लगी, तो उनके साथ भी मारपीट की. जिस पर मांडन थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं घायल युवक ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष अवैध काम करता है और बाहर के बदमाश और गुंडों से उनका संपर्क हैं.

पढ़ें: SMS स्टेडियम के बाहर बाउंसर देख भड़के चांदना, बोले- यहां दादागिरी कर रखी है

साथ ही मामूली विवाद के बाद उन्होंने बाहर के गुंडे बुलाकर हम पर हमला कर दिया. घर के अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा नजारा दिखाई दे रहा है. जिसमें 8 से 10 लोग बाउंसर के साथ घर के अंदर घुसते हैं और फिर मारपीट कर मौके से फरार हो जाते हैं. मांडन थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के कुतीना गांव में आपसी विवाद के बाद मारपीट करने का मामला सामने आया है. घायल युवक केशव ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. जांच के बाद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.