गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में शुक्रवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अनुज नाम का युवक सड़क किनारे जूस की दुकान पर खड़ा था. तभी बाइक पर सवार बदमाश वहां आए और अनूप के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. अनुज गोलियों से छलनी हो गया. जिसके बाद गंभीर हालत में घायल अनुज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक अनुज के ऊपर करीब एक दर्जन फायर किए गए, जिनमें से करीब छह गोलियां उसके शरीर में लगी थी. वो गुरुग्राम के गांव कादरपुर का रहने वाला था और पेशे से बाउंसर था. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल हमलावरों का कुछ पता नहीं चल सका है. चश्मदीद लोगों का कहना है कि हमलावर युवकों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहनी हुई थी.
हमलावरों के जाने के फरार होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लोगों की सहायता से उठाकर अस्पताल पहुंचाया. युवक काफी देर तक मौका-ए-वारदात पर पड़ा तड़पता रहा. उस समय बड़ी संख्या में लोग भी आस-पास मौजूद थे लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर उसे अस्पताल ले गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो गई.
पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों का सुराग लग सके. सीसीटीवी के आधार पर ही आरोपियों की पहचान हो पायेगी. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया है. फिलहाल हत्यारे कौन हैं और मृतक के साथ उनकी क्या दुश्मनी थी, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में दोस्त का झगड़ा सुलझाने गये युवक की हत्या, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था मृतक |
ये भी पढ़ें- मामी के साथ था भांजे का प्रेम-प्रसंग, मामा को उतार दिया मौत के घाट, दोनों गिरफ्तार |
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर का खौफ! अवैध घर तोड़ने गई प्रशासन की टीम वापस लौटी, बोली JCB नहीं मिला |