पाकुड़ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के किताझोर मोहल्ले के पास अपराधियों ने जूता व्यवसायी पर फायरिंग की. घटना में जूता व्यवसायी तारिक परवाज बाल-बाल बच गये, लेकिन अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से किये गये हमले में उनके दोनों हाथ जख्मी हो गये. इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
व्यवसायी ने बताया कि वह अपने जूता गोदाम से दो बैग लेकर बाइक से घर जाने के लिए निकले ही थे कि एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और उन्हें रोक कर बैग छीनने लगे. इस दौरान अपराधियों और व्यवसायी के बीच हाथापाई हुई और अपराधियों ने एक बैग छीन लिया. अपराधियों ने दूसरा बैग छीनने के लिए धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके दोनों हाथ जख्मी हो गये. शोर-शराबा होने पर अपराधियों ने गोली चला दी.
व्यवसायी के अनुसार अपराधियों ने जो बैग छीना, उसमें कुछ कागजात थे. उन्होंने अपराधियों की पहचान कर ली है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. इस बीच नगर थाना पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के किताझोर और नामुपाड़ा मोहल्ले से दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है. इस बीच सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि व्यवसायी के हाथ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिसके बाद उसका उपचार कर उसे घर भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि व्यवसायी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:
पाकुड़ में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, छिनतई के दौरान की फायरिंग
पलामू में सांसद के कार्यकर्ता पर फायरिंग, पुलिस ने मौके से बरामद किया खोखा - Firing in Palamu