नई दिल्ली: हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इसमें भारी संख्या में बीएसएफ के जवान शामिल हुए. इस तिरंगा पदयात्रा की शुरुआत दिल्ली के टिगरी बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी मुख्यालय बीसिट के बॉयस हॉस्टल से हुई, जो (BICIT) फैमिली परिसर से मेहरौली बदरपुर रोड से होते हुए प्रशासनिक भवन BICIT कैंपस में समाप्त हुई. लगभग 3 से 4 किलोमीटर तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के जवानों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए.
बीएसएफ द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व इंस्पेक्टर जनरल (IG) हरीलाल ने किया. तिरंगा यात्रा की शुरुआत बीएसएफ के आईजी हरिलाल ने हरी झंडी दिखाकर की. बीएसएफ इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी मुख्यालय से निकाली गई तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के कई अधिकारी समेत लगभग 200 जवानों ने हिस्सा लिया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा में बीएसएफ के कई सीनियर अधिकारियों ने तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को बीच झंडा वितरत किया और लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत जुड़ने की अपील की.
![दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-08-2024/del-sdd-01-vis-dl10021_14082024161036_1408f_1723632036_449.jpg)
ये भी पढ़ें : 5,000 छात्रों के साथ एलजी ने 'तिरंगा यात्रा' का नेतृत्व किया, कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को किया सम्मानित
सीमा सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल (IG) हरिलाल ने कहा कि सबसे पहले मैं पूरे देशवासियों को और अपने बीएसएफ के जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं. भारत सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. ताकि घर घर तक भारत की अखंडता और एकता का संदेश पहुंचे.
ये भी पढ़ें : नर्मदा में अनूठी तिरंगा यात्रा, अखंड भारत का संकल्प, देखें-उफनती नदी में बच्चों व महिलाओं का जोश