ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की मनमानी रोकने जिला प्रशासन लगा रहा पुस्तक मेला, छिंदवाड़ा में कम दामों में मिलेंगी कॉपी-किताबें और ड्रेस - Book Fair in Chhindwara - BOOK FAIR IN CHHINDWARA

छिन्दवाड़ा जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए छिन्दवाड़ा में 11 से 13 मई तक पुस्तक मेला लगाने का निर्णय लिया है. इस पुस्तक मेले में सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के ड्रेस व किताबें उचित दामों पर मुहैया कराई जाएंगी. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा खरीददारी करने की अपील की है.

BOOK FAIR IN CHHINDWARA
छिंदवाड़ा में लगाया जाएगा पुस्तक मेला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 10:17 AM IST

छिन्दवाड़ा। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने और अभिभावकों को उचित दाम पर किताबें सहित स्कूल ड्रेस मुहैया कराने के लिए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इसके चलते तीन दिनों का पुस्तक मेला लगाया जा रहा है, जिसमें अभिभावक अपनी इच्छा अनुसार पुस्तक और स्कूल ड्रेस खरीद सकेंगे.

तीन दिनों तक लगेगा पुस्तक मेला

जिला स्तरीय तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में 11 से 13 मई 2024 तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. जिसमें सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय, सीबीएसई, आई. सीएसई, एमपी बोर्ड व अनुदान प्राप्त विद्यालयों के ड्रेस के और स्टेशनरी विक्रेता अपना स्टॉल लगाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने जिले के सभी विद्यार्थियों व नागरिकों से अपील की है कि इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में 11 से 13 मई तक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व अन्य स्टेशनरी सामग्री रियायती दामों में खरीद करके मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें.

निजी स्कूलों और दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी लगाम

अधिकतर देखने में आता है कि निजी स्कूल कमीशन के चलते किसी निश्चित दुकानों से ही कॉपी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए बच्चों और उनके परिजनों को मजबूर करते हैं. ऐसी शिकायतें छिंदवाड़ा में आ रही थी. इसे लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने तीन दिनों का पुस्तक मेला लगाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की थी. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि इस पुस्तक मेले में कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक किसी भी स्टॉल से अपनी मर्जी से खरीदी कर सकते हैं. उन पर कोई बंधन नहीं होगा, इससे निजी दुकानदारों और निजी स्कूलों की मनमानी पर भी रोक लगेगी.

ये भी पढ़ें:

मातृभूमि की सेवा में छिंदवाड़ा के विक्की ने किए प्राण न्योछावर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

अजब एमपी की गजब कहानी, छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूल में नहीं हैं बच्चे लेकिन हर दिन स्कूल पहुंचते हैं टीचर

स्टॉल लगाने के लिए दुकानदारों का होगा रजिस्ट्रेशन

पुस्तक मेला में दुकान लगाने के लिए 8 मई से प्रक्रिया शुरू होगी. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि 8 मई को सुबह 10 बजे तक इन नंबरों (9993897279, 9424391549) पर रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टॉल का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 8 मई को 12 बजे किया जाएगा.

छिन्दवाड़ा। निजी स्कूलों की मनमानी रोकने और अभिभावकों को उचित दाम पर किताबें सहित स्कूल ड्रेस मुहैया कराने के लिए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने नई पहल की है. इसके चलते तीन दिनों का पुस्तक मेला लगाया जा रहा है, जिसमें अभिभावक अपनी इच्छा अनुसार पुस्तक और स्कूल ड्रेस खरीद सकेंगे.

तीन दिनों तक लगेगा पुस्तक मेला

जिला स्तरीय तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में 11 से 13 मई 2024 तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. जिसमें सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय, सीबीएसई, आई. सीएसई, एमपी बोर्ड व अनुदान प्राप्त विद्यालयों के ड्रेस के और स्टेशनरी विक्रेता अपना स्टॉल लगाएंगे. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने जिले के सभी विद्यार्थियों व नागरिकों से अपील की है कि इस तीन दिवसीय पुस्तक मेले में 11 से 13 मई तक अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस व अन्य स्टेशनरी सामग्री रियायती दामों में खरीद करके मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें.

निजी स्कूलों और दुकानदारों की मनमानी पर लगेगी लगाम

अधिकतर देखने में आता है कि निजी स्कूल कमीशन के चलते किसी निश्चित दुकानों से ही कॉपी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए बच्चों और उनके परिजनों को मजबूर करते हैं. ऐसी शिकायतें छिंदवाड़ा में आ रही थी. इसे लेकर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने तीन दिनों का पुस्तक मेला लगाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की थी. कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि इस पुस्तक मेले में कोई भी विद्यार्थी या अभिभावक किसी भी स्टॉल से अपनी मर्जी से खरीदी कर सकते हैं. उन पर कोई बंधन नहीं होगा, इससे निजी दुकानदारों और निजी स्कूलों की मनमानी पर भी रोक लगेगी.

ये भी पढ़ें:

मातृभूमि की सेवा में छिंदवाड़ा के विक्की ने किए प्राण न्योछावर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब

अजब एमपी की गजब कहानी, छिंदवाड़ा के सरकारी स्कूल में नहीं हैं बच्चे लेकिन हर दिन स्कूल पहुंचते हैं टीचर

स्टॉल लगाने के लिए दुकानदारों का होगा रजिस्ट्रेशन

पुस्तक मेला में दुकान लगाने के लिए 8 मई से प्रक्रिया शुरू होगी. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि 8 मई को सुबह 10 बजे तक इन नंबरों (9993897279, 9424391549) पर रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद स्टॉल का आवंटन लॉटरी के माध्यम से 8 मई को 12 बजे किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.