ETV Bharat / state

पटना-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, टिशू पेपर में लिखा था मैसेज - BOMB THREAT IN FLIGHT

पटना से बेंगलुरु की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया. वॉशरूम में टिशू पेपर में धमकी भरा मैसेज लिखकर छोड़ गया.

पटना-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी
पटना-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 9:55 AM IST

पटनाः पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया. विमान संख्या 6e 6257 में बुधवार की रात पटना से बेंगुलरु के लिए उड़ान भरने वाली थी. फ्लाइट के अटेंडेंट को वॉशरूम में टिशू पेपर मिला, जिसमें लिखा था 'बम टू आवर हैप्पी दीपावली'. इसके बाद एयर होस्टेस ने अधिकारियों को सूचना दी.

एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम छानबीन में जुटीः हालांकि उस वक्त विमान में यात्री सवार नहीं हुए थे. बस यात्रियों को लेकर रनवे के पास पहुंची ही था कि इस तरह की सूचना अधिकारियों को एयर होस्टेस ने दी. अचानक सीआईएसएफ की टीम सक्रिय सक्रिय हो गयी. डॉग और बम स्क्वॉड को बुलाया गया. एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम भी तब तक पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी.

4 घंटे तक चली जांचः फ्लाइट के अंदर जाकर सीआईएसएफ की डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की. विमान में लगातार 4 घंटे तक जांच होते रहा. पटना पुलिस की एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम भी 4 घंटे तक विमान में जांच की लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. विमान में पहले से रखे सामानों की भी जांच की गई. साथ ही जितने भी पैसेंजर विमान पर सवार होने वाले थे उनका सामान चेक किया गया.

देर रात भरी उड़ानः जब कुछ नहीं मिला तो रात 1:30 बजे फ्लाइट को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. इस विमान से करीब 30 यात्री बेंगलुरु गए. फ्लाइट करीब 9:30 बजे बेंगलुरु से आई थी. उसके बाद जब फ्लाइट यहां से उड़ने वाली थी इसी दौरान बम की अफवाह एक टिशू पेपर में लिखकर फैलायी गयी. पुलिस फ्लाइट में लगे सीसी कैमरे की जांच कर रही है ताकि पता करें किसने ऐसा काम किया है?

छानबीन में जुटे अधिकारीः सीआईएसएप की टीम के अधिकारी ने बताया कि "फ्लाइट की जांच की गयी है. कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. ऐसा किसने किया इसकी जांच की जा रही है." हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः OMG! बिहार आने के लिए फ्लाइट का किराया 4 गुणा बढ़ा, जानें क्या है ट्रेन में टिकट का हाल?

पटनाः पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप मच गया. विमान संख्या 6e 6257 में बुधवार की रात पटना से बेंगुलरु के लिए उड़ान भरने वाली थी. फ्लाइट के अटेंडेंट को वॉशरूम में टिशू पेपर मिला, जिसमें लिखा था 'बम टू आवर हैप्पी दीपावली'. इसके बाद एयर होस्टेस ने अधिकारियों को सूचना दी.

एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम छानबीन में जुटीः हालांकि उस वक्त विमान में यात्री सवार नहीं हुए थे. बस यात्रियों को लेकर रनवे के पास पहुंची ही था कि इस तरह की सूचना अधिकारियों को एयर होस्टेस ने दी. अचानक सीआईएसएफ की टीम सक्रिय सक्रिय हो गयी. डॉग और बम स्क्वॉड को बुलाया गया. एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम भी तब तक पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी.

4 घंटे तक चली जांचः फ्लाइट के अंदर जाकर सीआईएसएफ की डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की. विमान में लगातार 4 घंटे तक जांच होते रहा. पटना पुलिस की एटीएस और स्पेशल ब्रांच की टीम भी 4 घंटे तक विमान में जांच की लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. विमान में पहले से रखे सामानों की भी जांच की गई. साथ ही जितने भी पैसेंजर विमान पर सवार होने वाले थे उनका सामान चेक किया गया.

देर रात भरी उड़ानः जब कुछ नहीं मिला तो रात 1:30 बजे फ्लाइट को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. इस विमान से करीब 30 यात्री बेंगलुरु गए. फ्लाइट करीब 9:30 बजे बेंगलुरु से आई थी. उसके बाद जब फ्लाइट यहां से उड़ने वाली थी इसी दौरान बम की अफवाह एक टिशू पेपर में लिखकर फैलायी गयी. पुलिस फ्लाइट में लगे सीसी कैमरे की जांच कर रही है ताकि पता करें किसने ऐसा काम किया है?

छानबीन में जुटे अधिकारीः सीआईएसएप की टीम के अधिकारी ने बताया कि "फ्लाइट की जांच की गयी है. कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. ऐसा किसने किया इसकी जांच की जा रही है." हालांकि इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः OMG! बिहार आने के लिए फ्लाइट का किराया 4 गुणा बढ़ा, जानें क्या है ट्रेन में टिकट का हाल?

Last Updated : Nov 2, 2024, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.