जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई,जब एक यात्री ने सुरक्षाकर्मियों से बोला कि उसके बैग में बम है. सुरक्षा कर्मियों ने यात्री से पूछा था कि बैग में क्या है, तब उस यात्री ने यह जवाब दिया. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई. यात्री को हिरासत में लिया गया. फ्लाइट को रोककर उसमें रखे सामानों की जांच की गई. जांच पर सूचना झूठी पाई गई. इसके कारण भोपाल जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब 1 घंटे देरी से उड़ान भर सकी.
एयरपोर्ट थाना अधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट से एक यात्री भोपाल जा रहा था. एयरपोर्ट पर लगैज चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने यात्री से पूछा कि बैग में क्या समान है, तो यात्री ने कहा कि उसमें बम है. तब तक बैग फ्लाइट में पहुंच चुका था. इस पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए. यात्री को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी ने भोपाल जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को रोक कर चेकिंग की. फ्लाइट में रखें लगैज की भी चेकिंग की गई, लेकिन किसी प्रकार का बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.
बार बार जांच से हुआ परेशान: जांच करने पर यात्री की सूचना झूठी पाई गई. इसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों और पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो यात्री ने कहा कि बार-बार चेकिंग से परेशान होकर मैंने बैग में बम होने की बात कही थी. 59 वर्षीय यात्री पेशे से साइंटिस्ट था. मामला झूठा पाए जाने पर फ्लाइट ने उड़ान भरी, लेकिन इस सारी कवायद में उड़ान एक घंटा लेट हो गई. इस मामले में थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है.