मेरठ : विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेरठ महोत्सव में सोमवार रात गायिका नीति मोहन ने सुरों का जलवा बिखेरा. उन्होंने इंडियन क्लासिकल के साथ रीमिक्स गीत 'मेरठ चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं'. गाया तो तालियां गूंज उठीं. कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए बारिश भी हुई. इसके बावजूद दर्शकों ने अपनी सीटें नहीं छोड़ीं. युवाओं में सबसे अधिक जोश नजर आया. नीति मोहन ने 'नारी है सबपे भारी' गीत की प्रस्तुति के साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया.
नीति मोहन ने मेरठ की धरा को प्रणाम किया. उन्होंने कहा युवाओं में बहुत अधिक जोश दिख रहा है. इसके बाद उन्होंने 'सुर्ख वाला, सोज वाला, इश्क वाला लव गीत' सुनाकर सभी में रोमांच भर दिया. सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर साथ-साथ गीत गुनगुनाए. उन्होंने बच्चों के लिए गीत 'तू है तो सांस आती है, तू है तो डर नहीं लगता'. की प्रस्तुति भी शानदार रही.
नीति मोहन ने कहा कि मेरठ के लोग मुझे अपने परिवार की तरह लग रहे हैं. इतना प्यारा है मेरठ की अब जब भी मेरठ के लोग मुझे एक आवाज़ देंगे मैं दौड़ी चली आऊंगी. उन्होंने कहा मेरठ में एक गाना खत्म होता है तो दूसरा गाना नीति नीति के नाम का आप लोग सुना दे रहे हैं जिससे मेरा और मन कर रहा है कि आज की पूरी शाम डांस और गानों के साथ बस चलती रहे.
उन्होंने कहा कि मेरठ ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरठ मेरे दिल के करीब रहेगा. मेरठ के लोग बहुत अच्छे हैं, मासूम हैं और आज की शाम ने साबित कर दिया कि मेरठ वालों का दिल कितना बड़ा है वो कलाकारों और संगीत को कितना पसंद करते हैं.