ETV Bharat / state

मेरठ महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने बिखेरा सुरों का जलवा, झूमते दिखे लोग - NEETI MOHAN IN MEERUT MAHOTSAV 2024

'नारी है सबपे भारी' गीत की प्रस्तुति के साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया.

ETV Bharat
बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 2:01 PM IST

मेरठ : विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेरठ महोत्सव में सोमवार रात गायिका नीति मोहन ने सुरों का जलवा बिखेरा. उन्होंने इंडियन क्लासिकल के साथ रीमिक्स गीत 'मेरठ चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं'. गाया तो तालियां गूंज उठीं. कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए बारिश भी हुई. इसके बावजूद दर्शकों ने अपनी सीटें नहीं छोड़ीं. युवाओं में सबसे अधिक जोश नजर आया. नीति मोहन ने 'नारी है सबपे भारी' गीत की प्रस्तुति के साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया.

मेरठ महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन (Video Credit; ETV Bharat)

नीति मोहन ने मेरठ की धरा को प्रणाम किया. उन्होंने कहा युवाओं में बहुत अधिक जोश दिख रहा है. इसके बाद उन्होंने 'सुर्ख वाला, सोज वाला, इश्क वाला लव गीत' सुनाकर सभी में रोमांच भर दिया. सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर साथ-साथ गीत गुनगुनाए. उन्होंने बच्चों के लिए गीत 'तू है तो सांस आती है, तू है तो डर नहीं लगता'. की प्रस्तुति भी शानदार रही.

नीति मोहन ने कहा कि मेरठ के लोग मुझे अपने परिवार की तरह लग रहे हैं. इतना प्यारा है मेरठ की अब जब भी मेरठ के लोग मुझे एक आवाज़ देंगे मैं दौड़ी चली आऊंगी. उन्होंने कहा मेरठ में एक गाना खत्म होता है तो दूसरा गाना नीति नीति के नाम का आप लोग सुना दे रहे हैं जिससे मेरा और मन कर रहा है कि आज की पूरी शाम डांस और गानों के साथ बस चलती रहे.

उन्होंने कहा कि मेरठ ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरठ मेरे दिल के करीब रहेगा. मेरठ के लोग बहुत अच्छे हैं, मासूम हैं और आज की शाम ने साबित कर दिया कि मेरठ वालों का दिल कितना बड़ा है वो कलाकारों और संगीत को कितना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें : मेरठ में टोल पर विवाद, भाकियू की महिला कार्यकर्ता और टोल कर्मचारी भिड़ीं, जमकर मारपीट - FIGHTING AT MEERUT TOLL PLAZA

मेरठ : विक्टोरिया पार्क में आयोजित मेरठ महोत्सव में सोमवार रात गायिका नीति मोहन ने सुरों का जलवा बिखेरा. उन्होंने इंडियन क्लासिकल के साथ रीमिक्स गीत 'मेरठ चल तेरे इश्क में पड़ जाते हैं'. गाया तो तालियां गूंज उठीं. कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए बारिश भी हुई. इसके बावजूद दर्शकों ने अपनी सीटें नहीं छोड़ीं. युवाओं में सबसे अधिक जोश नजर आया. नीति मोहन ने 'नारी है सबपे भारी' गीत की प्रस्तुति के साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया.

मेरठ महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन (Video Credit; ETV Bharat)

नीति मोहन ने मेरठ की धरा को प्रणाम किया. उन्होंने कहा युवाओं में बहुत अधिक जोश दिख रहा है. इसके बाद उन्होंने 'सुर्ख वाला, सोज वाला, इश्क वाला लव गीत' सुनाकर सभी में रोमांच भर दिया. सभी दर्शकों ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर साथ-साथ गीत गुनगुनाए. उन्होंने बच्चों के लिए गीत 'तू है तो सांस आती है, तू है तो डर नहीं लगता'. की प्रस्तुति भी शानदार रही.

नीति मोहन ने कहा कि मेरठ के लोग मुझे अपने परिवार की तरह लग रहे हैं. इतना प्यारा है मेरठ की अब जब भी मेरठ के लोग मुझे एक आवाज़ देंगे मैं दौड़ी चली आऊंगी. उन्होंने कहा मेरठ में एक गाना खत्म होता है तो दूसरा गाना नीति नीति के नाम का आप लोग सुना दे रहे हैं जिससे मेरा और मन कर रहा है कि आज की पूरी शाम डांस और गानों के साथ बस चलती रहे.

उन्होंने कहा कि मेरठ ने मुझे बहुत प्यार दिया है. मेरठ मेरे दिल के करीब रहेगा. मेरठ के लोग बहुत अच्छे हैं, मासूम हैं और आज की शाम ने साबित कर दिया कि मेरठ वालों का दिल कितना बड़ा है वो कलाकारों और संगीत को कितना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें : मेरठ में टोल पर विवाद, भाकियू की महिला कार्यकर्ता और टोल कर्मचारी भिड़ीं, जमकर मारपीट - FIGHTING AT MEERUT TOLL PLAZA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.