ETV Bharat / state

'खिलाड़ी कुमार' की बीवी ट्विंकल बोलीं घर की मुर्गी दाल बराबर, बहुत बोरिंग है स्टारडम - Twinkle Khanna In Indore - TWINKLE KHANNA IN INDORE

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग के छात्रों से संवाद करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना मंगलवार को इंदौर पहुंची. उन्होंने फैशन के जुड़े कई सवालों पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा, फैशन और पहनावे में भारत जैसी विविधता किसी और देश में नहीं मिलती.

INDORE NIFD GLOBAL SCHOOL OF DESIGN
निफ्ट ग्लोबल कार्यक्रम में मेंटर के तौर पर शामिल हुई ट्विंकल खन्ना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 6:48 PM IST

इंदौर: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना फिल्म अभिनय छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी में अपना हुनर दिखा रही हैं. फिल्म अभिनेत्री ने स्टारडम और एक्टिंग को अपने लिए बोरिंग प्रोफेशन करार दिया है. मंगलवार को इंदौर में निफ्ट ग्लोबल के कार्यक्रम में स्पेशल मेंटर सेशन को होस्ट करने पहुंची ट्विंकल खन्ना ने कहा, समय के साथ लोगों का इंट्रेस्ट चेंज होता है. इसलिए हमें कई बार प्रोफेशन भी बदलना पड़ता है. स्टारडम भी इसके सामने कोई मायने नहीं रखता. तब स्टारडम और अभिनय छूट जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

निफ्ट ग्लोबल कार्यक्रम में पहुंची थीं ट्विंकल खन्ना

मंगलवार को इंदौर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना छात्रों से संवाद करने पहुंची थीं. उन्हें इंटीरियर और फैशन डिजाइनिंग से जुडें मुद्दों पर बच्चों से बात करनी थी. ट्विंकल खन्ना ने बताया कि, "वे इंटिरियर डिजाइनिंग के साथ बच्चों को नए फैशन और फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में सिखा रही हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से फैशन में इनोवेशन की कोई लिमिट नहीं है, उसी तरह फैशन डिजाइनिंग के सेक्टर में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है. हालांकि बदलते हुए ट्रेंड के प्रति लोगों को जागरुक होकर विश्वास करना चाहिए."

ट्विंकल खन्ना नें फैशन डिजाइनिंग पर की बात (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दीपावली की डेट पर कन्फ्यूजन खत्म, इंदौर में विद्वानों ने बताया- इस दिन मनाएं दीपपर्व

प्रसिद्ध गायिका को मिला लता मंगेशकर अलंकरण, मोहन यादव ने तारिफ में कही ये बात

'फैशन और पहनवाने में भारत जैसी विविधता कहीं नही'

रीसायकल मटेरियल से तैयार किए जाने वाले फैब्रिक के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, "आजकल फैशन ही नहीं, हर चीज में रीसाइकलिंग का दौर है. हालांकि फैशन डिजाइनिंग में भी इस तरह से फैब्रिक होने चाहिए जो कम से कम 10 साल ट्रेंड में बने रहे." यहां फैशन डिजाइनिंग कर रहे छात्रों के भविष्य के सवाल पर कहा, "मध्य प्रदेश के बच्चे भी अब मुंबई और विदेशों में तरह-तरह की डिजाइन और फैशन को लेकर अपना मुकाम बना रहे हैं. वहीं फैशन और पहनावे में भारत जैसी विविधता किसी और देश में नहीं मिलती, लेकिन घर की मुर्गी दाल बराबर की वजह से यहां बने प्रोडक्ट को कोई नहीं पूछता. जबकि विदेशों में इनकी बहुत मांग है."

इंदौर: बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना फिल्म अभिनय छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी में अपना हुनर दिखा रही हैं. फिल्म अभिनेत्री ने स्टारडम और एक्टिंग को अपने लिए बोरिंग प्रोफेशन करार दिया है. मंगलवार को इंदौर में निफ्ट ग्लोबल के कार्यक्रम में स्पेशल मेंटर सेशन को होस्ट करने पहुंची ट्विंकल खन्ना ने कहा, समय के साथ लोगों का इंट्रेस्ट चेंज होता है. इसलिए हमें कई बार प्रोफेशन भी बदलना पड़ता है. स्टारडम भी इसके सामने कोई मायने नहीं रखता. तब स्टारडम और अभिनय छूट जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

निफ्ट ग्लोबल कार्यक्रम में पहुंची थीं ट्विंकल खन्ना

मंगलवार को इंदौर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना छात्रों से संवाद करने पहुंची थीं. उन्हें इंटीरियर और फैशन डिजाइनिंग से जुडें मुद्दों पर बच्चों से बात करनी थी. ट्विंकल खन्ना ने बताया कि, "वे इंटिरियर डिजाइनिंग के साथ बच्चों को नए फैशन और फैशन टेक्नोलॉजी के बारे में सिखा रही हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से फैशन में इनोवेशन की कोई लिमिट नहीं है, उसी तरह फैशन डिजाइनिंग के सेक्टर में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है. हालांकि बदलते हुए ट्रेंड के प्रति लोगों को जागरुक होकर विश्वास करना चाहिए."

ट्विंकल खन्ना नें फैशन डिजाइनिंग पर की बात (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

दीपावली की डेट पर कन्फ्यूजन खत्म, इंदौर में विद्वानों ने बताया- इस दिन मनाएं दीपपर्व

प्रसिद्ध गायिका को मिला लता मंगेशकर अलंकरण, मोहन यादव ने तारिफ में कही ये बात

'फैशन और पहनवाने में भारत जैसी विविधता कहीं नही'

रीसायकल मटेरियल से तैयार किए जाने वाले फैब्रिक के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, "आजकल फैशन ही नहीं, हर चीज में रीसाइकलिंग का दौर है. हालांकि फैशन डिजाइनिंग में भी इस तरह से फैब्रिक होने चाहिए जो कम से कम 10 साल ट्रेंड में बने रहे." यहां फैशन डिजाइनिंग कर रहे छात्रों के भविष्य के सवाल पर कहा, "मध्य प्रदेश के बच्चे भी अब मुंबई और विदेशों में तरह-तरह की डिजाइन और फैशन को लेकर अपना मुकाम बना रहे हैं. वहीं फैशन और पहनावे में भारत जैसी विविधता किसी और देश में नहीं मिलती, लेकिन घर की मुर्गी दाल बराबर की वजह से यहां बने प्रोडक्ट को कोई नहीं पूछता. जबकि विदेशों में इनकी बहुत मांग है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.