रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एसके रायपुर मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य सिटी को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना था. इसकी शुरुआत तेलीबांधा तालाब के पास हुई. इस मैराथन दौड़ की शुरुआत बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने झंडी दिखाकर की. इस दौड़ में हजारों की तादाद में प्रतिभागी शामिल हुए.
मैराथन में दिखा युवाओं का दम : दरअसल, रायपुर में आयोजित इस मैराथन में 12 से लेकर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों ने 21, 10 और 3 किलोमीटर तक दौड़ लगाई. मैराथन के पहले टी-शर्ट और बीप नंबर की लॉन्चिंग की गई. उसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की. बताया जा रहा है कि मैराथन में शामिल होने वालों का पहले ही पंजीयन कराया गया था. उसके बाद पंजीकृत प्रतिभागियों को दौड़ के पहले टी-शर्ट किट प्रदान किया गया. इसी टीशर्ट को पहन कर प्रतिभागियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया.
भाग दौड़ की इस दुनिया में फिटनेस की तरफ ध्यान देना बहुत जरूरी है. एस के रायपुर मैराथन की ओर से रायपुर वासियों को सेहत के लिए प्रेरित करने की शुरुआत हुई है. हम सबको फिट रहना जरूरी है. -महिमा चौधरी, बॉलीवुड अभिनेत्री
अधिकारी भी दौड़ते नजर आए: इस आयोजन में हजारों रनर्स ने जश्न और हौसले के साथ दौड़ लगाई. हाफ मैराथन में आईजी जोधपुर पुलिस बीएन मीणा और इनकम टैक्स कमिश्नर श्रवण मीणा के साथ कई अधिकारी दौड़ते नजर आये. मेराथन में ट्रैफिक सेफ्टी अवेयरनेस को लेकर संजय शर्मा एआईजी ट्रैफिक द्वारा म्यूजिकल नुकड़ नाटक भी किया गया.
मैराथन के विजेताओं के बारे में जानिए: 21 किलोमीटर दौड़ के तहत पुरूष वर्ग में आशुतोष कुमार ने जीत हासिल की. उन्होंने एक घंटा 12 मिनट में दौड़ पूरा किया. ईश्वर प्रसाद सिन्हा ने एक घंटे 14 मिनट में दौड़ को पूरा किया. असलेश कुमार ने इतनी दूरी के लिए एक घंटे 15 मिनट का समय लिया. महिला वर्ग में रुक्मणी साहू फर्स्ट विनर रहीं. दूसरे स्थान पर प्रियंका साहू ने कब्जा जमाया. तीसरे स्थान पर किरण साहू रहीं. दस किमी रेस में निशंक चौरसिया ने 37 मिनट 47 सेकेंड का समय लिया और पहला स्थान हासिल किया. करन साहू ने 43 मिनट एक सेकेंड का समय लिया और दूसरा स्थान हासिल किया. ओमकार दिवाकर ने 43 मिनट 48 सेकेंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया. इसी तरह महिला वर्ग में भीमेश्वरी ठाकुर ने 48 मिनट 6 सेकेंड का समय लेकर 10 किलोमीटर की दूरी तय की. बलविंदर कौर ने 53 मिनट 54 सेकेंड का समय लिया और दूसरा स्थान हासिल किया. यामिनी सिन्हा ने 57 मिनट 47 सेकेंड में दूरी तय कर तीसरा स्थान हासिल किया.