हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बड़ा हादसा हो गया. श्यामपुर थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी चंडी पुल से नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया. हादसे के वक्त बोलेरे में 6 लोग सवार थे.
हरिद्वार में पुल से गिरी बोलेरो: इस सड़क दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हादसा बुधवार 16 अक्टूबर देर रात को हुआ था. बोलेरो वाहन संख्या UK07BP7312 गैंडीखाता से हरिद्वार की तरफ जा रही थी. तभी श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर ही बाइक सवार अचानक से बोलेरो के आगे आ गया, जिसे बचाने के लिए चक्कर में ड्राइवर तेज रफ्तार बोलेरो को काबू नहीं कर पाया और बोलेरो रेलिंग तोड़ते हुए चंडी पुल से नीचे गिर गई.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और बोलेरो सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से से जिला हॉस्पिटल हरिद्वार भेजा गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है.
सड़क हादसे में घायल हुए लोगों के नाम:
- ड्राइवर जहूर पुत्र मोखा निवासी गैंडीखाता श्यामपुर हरिद्वार.
- मोहम्मद आलम पुत्र भूरा निवासी पथरी शेरगढ़ हरिद्वार.
- सुलेमान पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम चण्डी थाना डोईवाला देहरादून.
- मीर हम्ज़ा पुत्र सुराजुद्दीन निवासी उपरोक्त.
- गाम पुत्र सुराजुद्दीन निवासी उपरोक्त.
- वीरू पुत्र भूरा निवासी गुर्जर बस्ती पथरी हरिद्वार.
पढ़ें---