ETV Bharat / state

3 हादसों में 4 लोगों की मौत, रुद्रप्रयाग में बोलेरो खाई में गिरी, भीमताल में सड़क से लुढ़का युवक, रामनगर में महिला को वाहन ने मारी टक्कर - Rudraprayag road accident

Car fell into ditch in Rudraprayag उत्तराखंड में तीन सड़क हादसों में महिला समेत चार लोगों की जान चली गई. पहला हादसा रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर हुआ. एक बोलेरो कैंपर कार 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई. कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. उधर रामनगर में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. भीमताल में एक युवक की खाई में गिरने से जान चली गई.

Car fell into ditch in Rudraprayag
उत्तराखंड एक्सीडेंट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 10:40 AM IST

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे के घोलतीर-शिवानंदी के बीच बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन में दो लोग सवार थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ टीम व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

खाई में वाहन गिरने से दो लोगों की मौत: मंगलवार देर रात आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग की ओर से एसडीआरएफ टीम को शिवनंदी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी गई. इसके बाद डीडीआरएफ टीम के साथ ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैम्पर (UK02CA- 0826) में दो व्यक्ति सवार थे. वाहन 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. दुर्घटना में दरपान सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 53 वर्ष एवं गंगा सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम जर्थी होकारा जिला पिथौरागढ़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी.

SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शव को बरामद कर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाने में सफलता पाई. दूसरे व्यक्ति का शव वाहन के नीचे दबा हुआ था. SDRF टीम द्वारा देर रात्रि तक कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन को काटकर दूसरे व्यक्ति के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.

रामनगर में सड़क हादसे में महिला की गई जान: उधर रामनगर में भी एक सड़क हादसा हुआ. पति के साथ बाइक में घर से बाजार आ रही महिला की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत हो गई. अज्ञात वाहन ने बाइक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला सड़क पर जा गिरी. सड़क पर गिरने से महिला के सिर पर गंभीर चोटें आ गई ौर उसकी मौत हो गई. हादसा रामनगर के मुख्य चौराहे लखनपुर के पास हुआ.

घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी चंद्रपाल सिंह अपनी पत्नी ओमवती के साथ घर से बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर आ रहे थे. इसी बीच रामनगर के लखनपुर चौराहे के क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसकी अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि रामनगर के मुख्य चौराहे लखनपुर क्षेत्र में शाम के समय अत्यधिक भीड़ होती है. क्षेत्र में सब्जी बाजार भी लगता है, जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था अस्तव्यस्त हो जाती है.

खाई में गिरने से युवक की मौत: नैनीताल जिले के भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर शाम हल्द्वानी-भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर एक युवक सड़क किनारे से गहरी खाई में जा गिरा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जब रेस्क्यू कर बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. भीमताल थाना प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि बोहराकून के पास सड़क किनारे से एक युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया. पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज बाला नाम का ये युवक हल्द्वानी में पीओपी का काम करता था और वह शादीशुदा था. अपने दोस्त पंकज विश्वास के साथ भीमताल आया हुआ था जहां घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल

ये भी पढ़ें: दो लोगों की मौत से दहला रामनगर, जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार की गई जान, सिंचाई नहर में मिला युवक का शव

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे के घोलतीर-शिवानंदी के बीच बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वाहन में दो लोग सवार थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर डीडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ टीम व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

खाई में वाहन गिरने से दो लोगों की मौत: मंगलवार देर रात आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग की ओर से एसडीआरएफ टीम को शिवनंदी के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी गई. इसके बाद डीडीआरएफ टीम के साथ ही एसडीआरएफ टीम निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैम्पर (UK02CA- 0826) में दो व्यक्ति सवार थे. वाहन 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. दुर्घटना में दरपान सिंह पुत्र भीम सिंह उम्र 53 वर्ष एवं गंगा सिंह पुत्र अमर सिंह उम्र 31 वर्ष ग्राम जर्थी होकारा जिला पिथौरागढ़ की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी.

SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शव को बरामद कर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाने में सफलता पाई. दूसरे व्यक्ति का शव वाहन के नीचे दबा हुआ था. SDRF टीम द्वारा देर रात्रि तक कड़ी मशक्कत करते हुए वाहन को काटकर दूसरे व्यक्ति के शव को निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.

रामनगर में सड़क हादसे में महिला की गई जान: उधर रामनगर में भी एक सड़क हादसा हुआ. पति के साथ बाइक में घर से बाजार आ रही महिला की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत हो गई. अज्ञात वाहन ने बाइक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला सड़क पर जा गिरी. सड़क पर गिरने से महिला के सिर पर गंभीर चोटें आ गई ौर उसकी मौत हो गई. हादसा रामनगर के मुख्य चौराहे लखनपुर के पास हुआ.

घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला भरतपुरी निवासी चंद्रपाल सिंह अपनी पत्नी ओमवती के साथ घर से बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर आ रहे थे. इसी बीच रामनगर के लखनपुर चौराहे के क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसकी अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि रामनगर के मुख्य चौराहे लखनपुर क्षेत्र में शाम के समय अत्यधिक भीड़ होती है. क्षेत्र में सब्जी बाजार भी लगता है, जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था अस्तव्यस्त हो जाती है.

खाई में गिरने से युवक की मौत: नैनीताल जिले के भीमताल थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर शाम हल्द्वानी-भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर एक युवक सड़क किनारे से गहरी खाई में जा गिरा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जब रेस्क्यू कर बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. भीमताल थाना प्रभारी जगदीप नेगी ने बताया कि बोहराकून के पास सड़क किनारे से एक युवक पैर फिसलने से खाई में गिर गया. पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज बाला नाम का ये युवक हल्द्वानी में पीओपी का काम करता था और वह शादीशुदा था. अपने दोस्त पंकज विश्वास के साथ भीमताल आया हुआ था जहां घटना हुई है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल

ये भी पढ़ें: दो लोगों की मौत से दहला रामनगर, जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार की गई जान, सिंचाई नहर में मिला युवक का शव

Last Updated : Mar 20, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.