ETV Bharat / state

मोबाइल टावर्स से चोरी रोकने के लिए रणनीति, पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को दिए कई निर्देश - Theft From Mobile Towers - THEFT FROM MOBILE TOWERS

Theft in Bokaro. बोकारो पुलिस ने मोबाइल टावर्स में हो रही चोरी की रोकथाम को लेकर खास रणनीति बनाई है. इसको लेकर पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए हैं.

Theft From Mobile Towers
टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करती बोकारो पुलिस. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2024, 3:14 PM IST

बोकारो: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों के टावर्स से बैटरी सहित सामानों की चोरी को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. सोमवार को मुख्यालय के निर्देश पर चोरी की रोकथाम और चोरों पर नकेल कसने के लिए सिटी थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों और टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें चोरी रोकने की रणनीति बनाई गयी.

बयान देते चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि भी बैठक में थे मौजूद

चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह और सिटी डीएसपी आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहरी इलाके और चास अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को मोबाइल टावरों से चोरी की रोकथाम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने भी चोरी रोकने की रणनीति बनाई.

टावरों में हो रही चोरी को रोकने की बनाई रणनीति

इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मोबाइल टावरों से चोरी की रोकथाम को लेकर यह बैठक की गई है. चोरी की रोकथाम कैसे हो इसको लेकर सभी टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम भी चोरी रोकने की दिशा में काम कर रही है.

सीसीटीवी लगाने और गार्ड तैनात करने के निर्देश

टावर्स के आसपास के लोकेशन में सीसीटीवी और आवश्यक सुरक्षा को देखते हुए गार्ड आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिए गए हैं. चास अनुमंडल और शहरी इलाके के अंतर्गत आने वाले सभी थाने के थानेदारों को भी इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Sahibganj Crime News: मोबाइल टावर से चोरी मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, फरार आरोपियों की चल रही तालाश

चोरों ने चुरा ली हैप्पी स्ट्रीट! जानिए क्या है पूरा माजरा

बोकारो में चोरों का आतंक, दो घरों से लाखों के आभूषण और नकदी ले उड़े चोर

बोकारो: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों के टावर्स से बैटरी सहित सामानों की चोरी को लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है. सोमवार को मुख्यालय के निर्देश पर चोरी की रोकथाम और चोरों पर नकेल कसने के लिए सिटी थाना परिसर में पुलिस पदाधिकारियों और टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें चोरी रोकने की रणनीति बनाई गयी.

बयान देते चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि भी बैठक में थे मौजूद

चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह और सिटी डीएसपी आलोक रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शहरी इलाके और चास अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पुलिस ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों को मोबाइल टावरों से चोरी की रोकथाम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने भी चोरी रोकने की रणनीति बनाई.

टावरों में हो रही चोरी को रोकने की बनाई रणनीति

इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मोबाइल टावरों से चोरी की रोकथाम को लेकर यह बैठक की गई है. चोरी की रोकथाम कैसे हो इसको लेकर सभी टेलीकॉम कंपनी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम भी चोरी रोकने की दिशा में काम कर रही है.

सीसीटीवी लगाने और गार्ड तैनात करने के निर्देश

टावर्स के आसपास के लोकेशन में सीसीटीवी और आवश्यक सुरक्षा को देखते हुए गार्ड आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिए गए हैं. चास अनुमंडल और शहरी इलाके के अंतर्गत आने वाले सभी थाने के थानेदारों को भी इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Sahibganj Crime News: मोबाइल टावर से चोरी मामले में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार, फरार आरोपियों की चल रही तालाश

चोरों ने चुरा ली हैप्पी स्ट्रीट! जानिए क्या है पूरा माजरा

बोकारो में चोरों का आतंक, दो घरों से लाखों के आभूषण और नकदी ले उड़े चोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.