ETV Bharat / state

शंकर रवानी हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार, दो शूटर पुलिस की पकड़ से दूर - Shankar Rawani Murder Case - SHANKAR RAWANI MURDER CASE

Bokaro police revealed murder case .बोकारो पुलिस को शंकर रवानी हत्याकांड में सफलता मिल गई है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को धर दबोचा है. हालांकि गोली मारने वाला शूटर अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है.

Shankar Rawani Murder Case
बोकारो पुलिस की गिरफ्त में शंकर रवानी हत्याकांड में शामिल अपराधी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 7:43 PM IST

बोकारो:चर्चित शंकर रवानी हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने नौ दिनों बाद शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल ठेकेदार राजू दुबे, बाबू साहेब, ढाबा मालिक अशोक सिंह उर्फ अशोक सम्राट सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक, दो कार और कई मोबाइल बरामद किया है. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

शंकर रवानी हत्याकांड का खुलासा करते बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

10 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी रवानी की हत्या

एसपी ने बताया कि इस घटना को बोकारो ऐश पौंड में वर्चस्व कायम करने के लिए राजू दुबे ने अशोक सम्राट के साथ मिलकर बोकारो के पूर्व अपराधी अमित सिंह, अमित मुखिया और पटना के मोस्टवांटेड अपराधी विकास सिंह के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की सुपारी देकर शंकर रवानी की हत्या कराई थी.

हत्या कराने के लिए बाहर से बुलाए गए थे शूटर

हत्या के बाद दोनों ही अपराधी को ऐश पौंड से प्रत्येक महीने 5-5 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. बाहर से शूटरों को बोकारो बुलाकर शंकर रवानी की हत्या कराई गई थी. पुलिस ने मामले में राजू दुबे, अशोक सम्राट के साथ मर्डर के लिए शंकर रवानी की रेकी करने वाले उसके गांव महुआर के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के दो-तीन दिन पूर्व ही सभी अपराधी बोकारो पहुंच गए थे और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता को-ऑपरेटिव में मजदूर बनकर शरण लिए हुए थे.

शूटरों की जल्द होगी गिरफ्तारीः एसपी

एसपी ने बताया कि शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि शंकर रवानी हत्याकांड में पटना का मोस्टवांटेड शूटर विकास और अमित मुखिया वर्तमान में फरार है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.

राजू दुबे और अशोक सम्राट का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजू दुबे और अशोक सम्राट पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मृतक शंकर रवानी पर छह मुकदमे दर्ज थे. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में शंकर रवानी को जिला बदर किया गया था.

18 जुलाई को की गई थी शंकर रवानी की हत्या

बता दें कि 18 जुलाई 2024 को हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास वॉशिंग सेंटर में शंकर रवानी की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद बहुत बवाल मचा था. स्थानीय लोगों ने नया मोड़ और उकरीद मोड़ के पास सड़क को घंटों तक जाम रखा था.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

बोकारो में जमीन में गड़ा मिला व्यक्ति का शव, 12 दिसंबर से था लापता

बोकारो:चर्चित शंकर रवानी हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने नौ दिनों बाद शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल ठेकेदार राजू दुबे, बाबू साहेब, ढाबा मालिक अशोक सिंह उर्फ अशोक सम्राट सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक बाइक, दो कार और कई मोबाइल बरामद किया है. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

शंकर रवानी हत्याकांड का खुलासा करते बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश. (वीडियो-ईटीवी भारत)

10 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी रवानी की हत्या

एसपी ने बताया कि इस घटना को बोकारो ऐश पौंड में वर्चस्व कायम करने के लिए राजू दुबे ने अशोक सम्राट के साथ मिलकर बोकारो के पूर्व अपराधी अमित सिंह, अमित मुखिया और पटना के मोस्टवांटेड अपराधी विकास सिंह के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की सुपारी देकर शंकर रवानी की हत्या कराई थी.

हत्या कराने के लिए बाहर से बुलाए गए थे शूटर

हत्या के बाद दोनों ही अपराधी को ऐश पौंड से प्रत्येक महीने 5-5 लाख रुपये देने की बात कही गई थी. बाहर से शूटरों को बोकारो बुलाकर शंकर रवानी की हत्या कराई गई थी. पुलिस ने मामले में राजू दुबे, अशोक सम्राट के साथ मर्डर के लिए शंकर रवानी की रेकी करने वाले उसके गांव महुआर के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

एसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के दो-तीन दिन पूर्व ही सभी अपराधी बोकारो पहुंच गए थे और सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता को-ऑपरेटिव में मजदूर बनकर शरण लिए हुए थे.

शूटरों की जल्द होगी गिरफ्तारीः एसपी

एसपी ने बताया कि शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि शंकर रवानी हत्याकांड में पटना का मोस्टवांटेड शूटर विकास और अमित मुखिया वर्तमान में फरार है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.

राजू दुबे और अशोक सम्राट का रहा है आपराधिक रिकॉर्ड
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजू दुबे और अशोक सम्राट पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं मृतक शंकर रवानी पर छह मुकदमे दर्ज थे. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में शंकर रवानी को जिला बदर किया गया था.

18 जुलाई को की गई थी शंकर रवानी की हत्या

बता दें कि 18 जुलाई 2024 को हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ के पास वॉशिंग सेंटर में शंकर रवानी की गोली मारकर कर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद बहुत बवाल मचा था. स्थानीय लोगों ने नया मोड़ और उकरीद मोड़ के पास सड़क को घंटों तक जाम रखा था.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, आक्रोशित लोगों ने चौक किया जाम - Murder in Bokaro

बोकारो में हुई हत्या के बाद आग बबूला हुए सांसद ढुल्लू महतो, एसपी से की अभद्र तरीके से बात - MP Dhullu Mahato

बोकारो में जमीन में गड़ा मिला व्यक्ति का शव, 12 दिसंबर से था लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.