ETV Bharat / state

किसे बंगाल की खाड़ी में पहुंचाना चाहती है भाजपा, सुनिए लोहरदगा में क्या बोले बोकारो विधायक बिरंची नारायण - BJP Program In Lohardaga - BJP PROGRAM IN LOHARDAGA

Bokaro MLA Biranchi Narayan in Lohardaga.झारखंड विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. इस क्रम में बीजेपी भी जोर-शोर से तैयारी में जुटी है. इसके तहत कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.

BJP Program In Lohardaga
बोकारो विधायक बिरंची नारायण. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 14, 2024, 5:59 PM IST

लोहरदगाः शहर के नगर भवन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोकारो विधायक बिरंची नारायण शामिल हुए. इस दौरान बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम किया गया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का संकल्प लिया गया.

लोहरदगा में बीजेपी के कार्यक्रम में बयान देते बोकारो विधायक बिरंची नारायण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा

वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी 52 विधानसभा सीटों पर आगे रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में 52 से ज्यादा सीटों में चुनाव में जीत दर्ज करेगी. विधायक ने कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. जहां पर थोड़ी बहुत कमी रह गई है, उसे समय रहते दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी.

बोकारो विधायक ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान बोकारो विधायक ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में जल, जंगल, जमीन के नाम पर लूट हुई है जनता इसका जबाव देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है और अब भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता इस सरकार को बंगाल की खाड़ी में भेजने को लेकर बेताब है. जनता समय का इंतजार कर रही है.

राज्य में आदिवासियों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की

वहीं विधायक ने झारखंड और खासकर संथाल परगना में आदिवासियों की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान के घुसपैठ को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संथाल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है. वहीं आदिवासियों की संख्या घटती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

अरे यह क्या हो रहा है? लोहरदगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अपमान का बदला लेगी भाजपा - Insult Of Congress Leader

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने साधा निशाना, कहा- घुसपैठ पर चुप्पी साधे बैठी है हेमंत सरकार

कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash

लोहरदगाः शहर के नगर भवन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोकारो विधायक बिरंची नारायण शामिल हुए. इस दौरान बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम किया गया. इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का संकल्प लिया गया.

लोहरदगा में बीजेपी के कार्यक्रम में बयान देते बोकारो विधायक बिरंची नारायण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा

वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी 52 विधानसभा सीटों पर आगे रही है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में 52 से ज्यादा सीटों में चुनाव में जीत दर्ज करेगी. विधायक ने कहा कि इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. जहां पर थोड़ी बहुत कमी रह गई है, उसे समय रहते दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी.

बोकारो विधायक ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इस दौरान बोकारो विधायक ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य में जल, जंगल, जमीन के नाम पर लूट हुई है जनता इसका जबाव देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है और अब भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है. जनता इस सरकार को बंगाल की खाड़ी में भेजने को लेकर बेताब है. जनता समय का इंतजार कर रही है.

राज्य में आदिवासियों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की

वहीं विधायक ने झारखंड और खासकर संथाल परगना में आदिवासियों की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमान के घुसपैठ को लेकर भी महत्वपूर्ण बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संथाल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है. वहीं आदिवासियों की संख्या घटती जा रही है.

ये भी पढ़ें-

अरे यह क्या हो रहा है? लोहरदगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के अपमान का बदला लेगी भाजपा - Insult Of Congress Leader

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने साधा निशाना, कहा- घुसपैठ पर चुप्पी साधे बैठी है हेमंत सरकार

कांग्रेस की बैठक में हंगामा-खूब चली कुर्सियां! प्रदीप बलमुचू के सामने हुई पार्टी की फजीहत - Congress workers clash

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.