ETV Bharat / state

पलामू में युवक की हत्या! रेलवे ट्रैक से शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस - DEAD BODY RECOVERED RAILWAY TRACK

पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर शव बरामद किया, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

dead-body-recover-chiyanki-railway-track-palamu
रेलवे ट्रैक के पास मौजूद ग्रामीण व पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 12:32 PM IST

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में एक युवक का शव रेवले ट्रैक से बरामद हुआ है. युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को रेवले ट्रैक पर फेंका गया है. युवक की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के आबादगंज के शुभम अग्रवाल के रूप में हुई है.

शुभम अग्रवाल पलामू कचहरी में मुंशी के काम में सहयोग करता था. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर विस्तार से जांच कर रही है. युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी दी है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जाहिर की है.

दरअसल बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के बगल में गए तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी सदर थाना को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची, जिसके बाद युवक की पहचान हुई. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर कर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है.

पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी में एक युवक का शव रेवले ट्रैक से बरामद हुआ है. युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को रेवले ट्रैक पर फेंका गया है. युवक की पहचान मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के आबादगंज के शुभम अग्रवाल के रूप में हुई है.

शुभम अग्रवाल पलामू कचहरी में मुंशी के काम में सहयोग करता था. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि आशंका है कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर विस्तार से जांच कर रही है. युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी दी है. परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जाहिर की है.

दरअसल बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक के बगल में गए तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी सदर थाना को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची, जिसके बाद युवक की पहचान हुई. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर कर बुरा हाल है और पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है.

ये भी पढ़ें- घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप

दुमका में कब्र से निकाला गया शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

Giridih Crime News: रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती का मिला शव, आत्महत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.