हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के रानीबाग स्थित गुलाबघाटी के पास सड़क किनारे सड़ी-गली हालत में मिली लाश की पहचान एमबीपीजी कॉलेज के बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र नवीन चंद्र पलड़िया उम्र 22 साल के रूप में हुई है. नवीन चंद्र 24 जनवरी से लापता था. परिजनों ने मोबाइल, घड़ी और चश्मे से शव की शिनाख्त की है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
नवीन चंद्र पलड़िया के रूप में हुई शव की पहचान: काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि रविवार को रानीबाग के गुलाबघाटी की सड़क किनारे मिली सड़ी-गली हालत में लाश की शिनाख्त हो गई है. शव का कमर से नीचे का हिस्सा गायब था. उसके पास ही हाथ-पैर के कंकाल पड़े मिले थे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में काठगोदाम थाने में एक फरवरी को भीमताल के भदूनिया निवासी नित्यानंद पलड़िया ने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. नवीन चंद्र काठगोदाम के मल्ला ब्यूरा में चाचा गंगादत्त और छोटी बहन नानू के साथ रहकर एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था.
बरेली जाने की बात कहकर निकला था नवीन: विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. साथ ही परिजनों से अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है. वहीं, परिजनों के मुताबिक 24 जनवरी को वह नौकरी के लिए बरेली जाने की बात कहकर निकला था. इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था. नवीन माता-पिता का इकलौता बेटा था.
ये भी पढ़ें-