ETV Bharat / state

हरिद्वार में संदिग्ध हालत में मिला कॉन्स्टेबल का शव, 8 दिन से था लापता, देहरादून में था तैनात - Police constable body Found - POLICE CONSTABLE BODY FOUND

Police constable body Found in Haridwar हरिद्वार में संदिग्ध हालत में पुलिस कॉन्स्टेबल का शव मिला है. कर्मी पिछले 8 दिन से लापता था. कर्मी की ड्यूटी गैरसैंण विधानसभा सत्र में लगी थी.

Police constable body Found in Haridwar
हरिद्वार में संदिग्ध हालत में मिला कॉन्स्टेबल का शव (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2024, 3:24 PM IST

हरिद्वारः नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में देहरादून में तैनात कॉन्स्टेबल का शव मिला है. मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. पुलिस मौत के सही कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस के अनुसार, देहरादून में तैनात कॉन्स्टेबल कैलाश भट्ट 18 अगस्त को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा के मॉनसून सत्र में ड्यूटी के लिए गए थे. मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसको लेकर कॉन्स्टबेल के परिवार वालों ने कॉन्स्टेबल की हरिद्वार कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. कैलाश भट्ट रुद्रप्रयाग के तिमली के रहने वाले हैं.

रविवार देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कॉन्स्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. पास में ही उसकी कार भी खड़ी थी. गाड़ी के अंदर वर्दी और अन्य सामान था. पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल का शव मिला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण सामने आ पाएगा. सोमवार को डॉक्टरों का पैनल कॉन्स्टेबल के शव का पोस्टमॉर्मट करेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सभी स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: खड़ी कार में मिला महिला और पुरुष का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

हरिद्वारः नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में देहरादून में तैनात कॉन्स्टेबल का शव मिला है. मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. पुलिस मौत के सही कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस के अनुसार, देहरादून में तैनात कॉन्स्टेबल कैलाश भट्ट 18 अगस्त को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा के मॉनसून सत्र में ड्यूटी के लिए गए थे. मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इसको लेकर कॉन्स्टबेल के परिवार वालों ने कॉन्स्टेबल की हरिद्वार कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी. कैलाश भट्ट रुद्रप्रयाग के तिमली के रहने वाले हैं.

रविवार देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर कॉन्स्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. पास में ही उसकी कार भी खड़ी थी. गाड़ी के अंदर वर्दी और अन्य सामान था. पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया है.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉन्स्टेबल का शव मिला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण सामने आ पाएगा. सोमवार को डॉक्टरों का पैनल कॉन्स्टेबल के शव का पोस्टमॉर्मट करेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही सभी स्थिति साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून: खड़ी कार में मिला महिला और पुरुष का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.