ETV Bharat / state

रुद्रपुर: ड्यूटी को निकला था पर घर नहीं लौटा, हफ्तेभर बाद जंगल किनारे मिला सुरक्षा कर्मी का शव - RUDRAPUR MISSING YOUTH BODY FOUND

पुलिस ने लापता युवक के शव को बरामद कर लिया है. साथ ही मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Body of missing youth found in Rudrapur
रुद्रपुर में लापता युवक का मिला शव (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2024, 10:29 AM IST

रुद्रपुर: बीते दिनों लापता युवक का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से बरामद किया है. मृतक एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था. प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर चाकू मारने के निशान हैं, साथ ही गला दबाकर हत्या का मामला माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

गौर हो कि, 28 नवंबर से गायब चल रहे युवक नरेंद्र खाती का शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के जंगल किनारे से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम ने घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है. पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दरअसल लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था.

28 नवंबर की सुबह वह ड्यूटी को निकला था, लेकिन घर लौट कर नहीं आया. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने थाना पंतनगर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ था. लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया.

थाना पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग कर युवक की तलाश की. साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की. जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए. आरोपी की निशानदेही पर नगला बाईपास से कुछ दूरी पर जंगल किनारे पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद किया है. पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है.

पढ़ें- रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

रुद्रपुर: बीते दिनों लापता युवक का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से बरामद किया है. मृतक एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था. प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर चाकू मारने के निशान हैं, साथ ही गला दबाकर हत्या का मामला माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

गौर हो कि, 28 नवंबर से गायब चल रहे युवक नरेंद्र खाती का शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के जंगल किनारे से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम ने घटनास्थल को छावनी में तब्दील कर दिया है. फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट में जुटी हुई है. पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. दरअसल लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता नरेंद्र खाती सिडकुल स्थित एक कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था.

28 नवंबर की सुबह वह ड्यूटी को निकला था, लेकिन घर लौट कर नहीं आया. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. जिसके बाद परिजनों ने थाना पंतनगर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जांच के दौरान युवक ड्यूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ था. लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया.

थाना पुलिस ने कई बार जंगल और सड़क किनारे कॉम्बिंग कर युवक की तलाश की. साथ ही कई संदिग्धों से पूछताछ की. जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए. आरोपी की निशानदेही पर नगला बाईपास से कुछ दूरी पर जंगल किनारे पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद किया है. पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है.

पढ़ें- रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.