ETV Bharat / state

छपरा में दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक की बगीचे से मिली लाश, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

सारण के छपरा में दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

MURDER IN SARAN
छपरा में हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2024, 3:45 PM IST

छपरा: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक का शव सोमवार सुबह उसके घर के समीप ही बगीचे से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर काफी खून फैला हुआ था. वहीं शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं.

दो दिन से लापता शख्स की मिली लाश : मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गलिमापुर गांव निवासी स्वर्गीय कपिल देव सिंह के 75 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह के रूप में की गई है. जैसे ही घर वालों को इसकी सूचना मिली कि घर के समीप बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. भागे-भागे परिवार वाले वहां पहुंचे तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

ईंट भट्ठा संचालक की मौत से हड़कंप: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव में उनका ईंट भट्ठा चलता था. बीते 12 अक्टूबर दशहरा के दिन वह देर संध्या घर से बोलकर निकले थे कि वह ईंट भट्ठा पर जा रहे हैं, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे तो उन लोगों ने समझा कि वह ईंट भट्ठा पर ही सो गए होंगे.

"फिर सुबह में जब घर नहीं पहुंचे तो बताया गया कि वह ईंट भट्ठा पर पहुंचे ही नहीं है. जिसके बाद हम लोग उनकी खोजबीन में लगे थे. तभी आज सुबह शौच करने जा रही गांव की महिलाओं के द्वारा इसकी सूचना दी गई कि बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है. वहीं घटना स्थल पर खून फैला हुआ था."- मृतक के परिजन

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: परिजनों का कहना है कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि लाठी-डंडे या रॉड से मारपीट कर उनकी हत्या की गई है. वहीं शव को मोटरसाइकिल से लाकर बगीचे में फेंक दिया गया है. क्योंकि उनके पैर में साइलेंसर से जलने का निशान भी है. उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ दुश्मनी थी. उन्हें अंदेशा है कि उन लोगों के द्वारा ही देर शाम उनका अपहरण किए जाने के बाद मारपीट कर हत्या कर शव को घर के समीप बगीचे में फेंका गया है.

"इस मामले की जांच की जा रही है कि उनकी किसी से दुश्मनी थी और दुश्मनी में हत्या की गई है. पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करेगी."- उदय कुमार,थाना प्रभारी एकमा

ये भी पढ़ें

सारण में बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोदकर की शिक्षक की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने शुरू की जांच, कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

छपरा: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से दो दिनों से लापता ईंट भट्ठा संचालक का शव सोमवार सुबह उसके घर के समीप ही बगीचे से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर काफी खून फैला हुआ था. वहीं शरीर पर जख्म के कई निशान पाए गए हैं.

दो दिन से लापता शख्स की मिली लाश : मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गलिमापुर गांव निवासी स्वर्गीय कपिल देव सिंह के 75 वर्षीय पुत्र काशीनाथ सिंह के रूप में की गई है. जैसे ही घर वालों को इसकी सूचना मिली कि घर के समीप बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है तो परिवार वालों में कोहराम मच गया. भागे-भागे परिवार वाले वहां पहुंचे तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

ईंट भट्ठा संचालक की मौत से हड़कंप: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव में उनका ईंट भट्ठा चलता था. बीते 12 अक्टूबर दशहरा के दिन वह देर संध्या घर से बोलकर निकले थे कि वह ईंट भट्ठा पर जा रहे हैं, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे तो उन लोगों ने समझा कि वह ईंट भट्ठा पर ही सो गए होंगे.

"फिर सुबह में जब घर नहीं पहुंचे तो बताया गया कि वह ईंट भट्ठा पर पहुंचे ही नहीं है. जिसके बाद हम लोग उनकी खोजबीन में लगे थे. तभी आज सुबह शौच करने जा रही गांव की महिलाओं के द्वारा इसकी सूचना दी गई कि बगीचे में उनका शव पड़ा हुआ है. वहीं घटना स्थल पर खून फैला हुआ था."- मृतक के परिजन

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: परिजनों का कहना है कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि लाठी-डंडे या रॉड से मारपीट कर उनकी हत्या की गई है. वहीं शव को मोटरसाइकिल से लाकर बगीचे में फेंक दिया गया है. क्योंकि उनके पैर में साइलेंसर से जलने का निशान भी है. उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ दुश्मनी थी. उन्हें अंदेशा है कि उन लोगों के द्वारा ही देर शाम उनका अपहरण किए जाने के बाद मारपीट कर हत्या कर शव को घर के समीप बगीचे में फेंका गया है.

"इस मामले की जांच की जा रही है कि उनकी किसी से दुश्मनी थी और दुश्मनी में हत्या की गई है. पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करेगी."- उदय कुमार,थाना प्रभारी एकमा

ये भी पढ़ें

सारण में बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोदकर की शिक्षक की हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने शुरू की जांच, कहा- अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.