बोकारो: जिला अंतर्गत तेनुघाट थाना क्षेत्र के उलगड़ा पंचायत के पूर्णाडीह टोला के मेन रोड़ के किनारे बने राय मुनि देवी के अधूरे घर में आंशिक जली हुई महिला का शव तेनुघाट पुलिस ने बरामद किया. गृह स्वामी राय मुनि ने पंचायत के मुखिया अरबिंद मुर्मू को घटना की जानकारी दी. वहीं मुखिया ने तेनुघाट थाना प्रभारी अजीत कुमार को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तेनुघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शव की शिनाख्त नहीं हो पाई
वहीं, महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है जबकि महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताया जा रहा है. वहीं महिला गुलाबी कलर का समीज और काले रंग का लैंगिज पहनी हुई है. अभी तक यह जानकारी नहीं हो सकी है कि ये कहां की रहने वाली है.
प्रथम दृष्टया हत्या का मामला
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टि हत्या प्रतीत हो रहा है. साक्ष्य को छुपाने के लिए कहीं से हत्या कर यहां लाकर छुपा दिया गया है और उसे आग से जला दिया गया है. उन्होंने कहा कि शव दो देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या तीन-चार दिन पहले की गई है. छानबीन का मामला है अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा कि सच्चाई क्या है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये महिला कहां की है और यहां कैसे पहुंची.
ये भी पढ़ें-
जमीन विवाद में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, नदी के अलग-अलग किनारे पड़े मिले दोनों शव
छोटू मर्डर केस: पत्नी ने लगाया काठीटांड़ के मिंटू पर हत्या का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस
पलामू में हत्या: घर में अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस