ETV Bharat / state

उतंगन नदी में 40 वर्षीय व्यक्ति का बहता हुआ मिला शव, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - Dead Body of Man Rescued

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2024, 6:15 PM IST

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड के श्रीपाल की गढ़ी के पास उतंगन नदी में एक 40 साल के व्यक्ति का शव बहता हुआ मिला. शव का रेस्क्यू ग्रामीणों ने किया.

Dead Body of Man Rescued
40 साल के व्यक्ति का शव बहता हुआ मिला (ETV Bharat Dholpur)

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा उपखंड के श्रीपाल की गढ़ी के पास शुक्रवार दोपहर को उतंगन नदी में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव नदी में बहता हुआ मिला. ग्रामीणों ने जब युवक के शव को नदी में बहता हुआ देखा, तो उसे नदी से बाहर निकाला और मामले को लेकर राजाखेड़ा पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां मृतक के परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. राजाखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 से सवा बारह बजे सूचना मिली थी की राजाखेड़ा के श्रीपाल की गढ़ी के पास उतंगन नदी में एक युवक का शव बहता हुआ मिला है. ग्रामीणों ने जब युवक को नदी के पानी में बहता हुआ देखा, तो उसे नदी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: नदी में नहाने गए 4 दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, 20 घंटे घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद - death by drowning in jhalawar

पुलिस ने बताया कि युवक के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गांव दीनपुर तहसील बाह निवासी वीरी ठाकुर पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 40 साल के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि युवक शरीर पर अंडर गारमेंट्स पहने हुए मिला है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक नदी में नहाने के लिए उतरा होगा. फिलहाल मृतक के शव को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा उपखंड के श्रीपाल की गढ़ी के पास शुक्रवार दोपहर को उतंगन नदी में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव नदी में बहता हुआ मिला. ग्रामीणों ने जब युवक के शव को नदी में बहता हुआ देखा, तो उसे नदी से बाहर निकाला और मामले को लेकर राजाखेड़ा पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. जहां मृतक के परिजनों के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. राजाखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 से सवा बारह बजे सूचना मिली थी की राजाखेड़ा के श्रीपाल की गढ़ी के पास उतंगन नदी में एक युवक का शव बहता हुआ मिला है. ग्रामीणों ने जब युवक को नदी के पानी में बहता हुआ देखा, तो उसे नदी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें: नदी में नहाने गए 4 दोस्तों में से एक की डूबने से मौत, 20 घंटे घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव बरामद - death by drowning in jhalawar

पुलिस ने बताया कि युवक के रिश्तेदारों ने उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गांव दीनपुर तहसील बाह निवासी वीरी ठाकुर पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 40 साल के रूप में की है. पुलिस ने बताया कि युवक शरीर पर अंडर गारमेंट्स पहने हुए मिला है. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक नदी में नहाने के लिए उतरा होगा. फिलहाल मृतक के शव को राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.