मथुरा: राजस्थान के भरतपुर के पास सड़क हादसे में मथुरा के एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. शुक्रवार को अलीगढ़ डिपो से बस जयपुर के लिए रवाना हुई थी. जिले के सरस्वती कुंड रहने वाले मुस्लिम परिवार में हादसे की सूचना मिलते ही मातम पसर गया. मृतकों के शव को मथुरा लाया जा रहा है. ये हादसा भरतपुर के हलेना के पास की है.
बता दें कि मथुरा के मकबूल अली की मां नूरजहां और उनकी बहू यासमीन (22), दीप्ति खुशबू (18), रेशमा (20) फिजा (01) और नाती अल्फेज के साथ जयपुर रिश्तेदार से मिलने के लिए रवाना हुई थीं. उसके बाद अजमेर दरगाह पर दर्शन करने के लिए परिवार को जाना था, लेकिन भरतपुर नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिवार के सदस्य जब जयपुर नहीं पहुंचे तब उनकी तलाश शुरू हुई तो शुक्रवार शाम को जानकारी मिली कि सड़क हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई है. परिवार के लोगों ने अस्पताल में लाए गए शवों की पहचान की. वहीं मकबूल के बेटे अल्फेज और बेटी को चोट आई है. जिनका इलाज चल रहा है.
जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर हलेना के पास अलीगढ़ बस डिपो की बस ने ओवर टेक किया तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल है.
ये खबर भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई वॉल्वो बस, चालक की मौत, 17 यात्री घायल