गोरखपुर: जिले में मंगलवार की शाम जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में सरयू नदी में दो हादसे हो गये. शाम के वक्त करीब 13 लोगों से भरी एक नाव मदरहां घाट पर नदी में पलट गई. नाव में करीब 13 लोग सवार थे, जो डूबने लगे. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला. वहीं, लोग 10 अन्य लोगों को भी बचाने में सफल रहे. लेकिन, अभी भी नाविक और एक अन्य महिला का पता नहीं चल रहा है. वह लापता है. उनकी तलाश की जा रही है. तो वहीं, इसी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चों की भी सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई है. यह बच्चे अपने आठ दोस्तों के साथ नदी में नहाने गये थे.
नहाते वक्त दो बच्चे गहरे पानी में चले गए. जिन्हें बचाने में उनके अन्य 6 साथी गहरे पानी में गए, जिससे वह भी डूबने लगे. इसके बाद आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने नदी से 6 बच्चों को बचा लिया. दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई. मरने वालों में एक लड़का और एक लड़की है. यह घटना मूसाडोही गांव के पास हुई है.बच्चों की घटना सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शव को बरामद कर लिया. लेकिन, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.
पुलिस ने दोनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिन बच्चों की मौत हुई है उसमें से एक का नाम पंकज (12) है तो वही लड़की का नाम निशा (13) है. निशा अपने ननिहाल आई हुई थी, जबकि मृतक पंकज इसी गांव का था. वह कक्षा चार में पढ़ाई करता था. फिलहाल, इस घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. लोग नियत को कोस रहे हैं.
बताया जा रहा है, कि जब नाव बीच नदी की तरफ बढ़ी, तो उसमें पानी भरना शुरू हो गया. इसके बाद देखते ही देखते पूरी नाव सरयू नदी में डूबने लगी.इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने बड़हलगंज कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे हुए लोगों को तलाशना शुरू किया. जिसमें, आठ लोगों को बचाया जा चुका. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया. लेकिन, एक महिला की मृत्यु हो गई. नाविक समेत एक महिला लापता है.
बताया जा रहा है, कि मदरहां गांव के रहने वाले अजय साहनी की शादी 28 अप्रैल को आजमगढ़ में हुई थी.शादी के बाद सेहरा चढ़ाने परिवार वाले जिस देवी स्थान पर मनौती मान रखे थे, वहां के लिए वह नदी पार जाने वाले थे. लेकिन, वह हादसे के शिकार हो गए. इस हादसे में इसी गांव के अच्छे लाल साहनी का बेटा 19 साल का शिवम नाव चल रहा था. तेज हवा की वजह से नाव नदी की बीच धार में पानी भरने के साथ डूबने लगी. जिसे देखते हुए चीख पुकार मच गई. इस घटना में दूल्हे अजय साहनी की भाभी सविता देवी जिसकी उम्र 35 वर्ष थी उसकी मौत हो गई है. जबकि, चिंता देवी लापता है. इस घटना से भी गांव में कोहरा मचा है. मौके पर पहुंचे प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एसडीएम ने घटनास्थल को देखने के साथ, एसडीआरएफ की टीम को लापता लोगों की तलाश में लगा दिया है. फिलहाल, जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबकर मौत, रिश्ते में दोनों थे मामा-भांजे - ALIGARH NEWS