ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर खूनी संघर्ष, पुलिसकर्मी समेत दो की हालत गंभीर, मामले में 4 गिरफ्तार - Bloody Conflict In Kishangarh - BLOODY CONFLICT IN KISHANGARH

Bloody Conflict In Kishangarh,अजमेर के किशनगढ़ में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. वहीं, आरोपियों ने मौके पर एक पुलिसकर्मी और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी समेत एक अन्य शख्स गंभीर रूप से जख्मी हैं. इधर, मामले में स्थानीय पार्षद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Bloody Conflict In Kishangarh
सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर खूनी संघर्ष (ETV BHARAT Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 10:23 AM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में पार्षद द्वारा पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के ढाणी राठौडान में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. वहीं, वार्ड नंबर 32 के पार्षद मनीष खंगारोत सहित बड़ी संख्या में बदमाश मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिसकर्मी रूप सिंह और उनके परिवार पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

इस हमले की घटना से क्षेत्र में हड़कंम मच गया. सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी रूप सिंह और बजरंग सिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी रूप सिंह की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें - जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के कई लोग जख्मी, मौके पर पुलिस बल तैनात - Bloody Conflict In Govindgarh

पार्षद द्वारा किए गए हमले को लेकर विधायक विकास चौधरी व पूर्व विधायक सुरेश टांक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिनमें उन्होंने लिखा कि जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी महिपाल सिंह के सुपरविजन में मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पार्षद मनीष खंगारोत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि सरकार ने सरकारी स्कूल के लिए जमीन आवंटित कर रखी है. इस पर कब्जे को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. पार्षद मनीष खंगारोत सहित बड़ी संख्या में बदमाश मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वहां रहने वाले पुलिसकर्मी रूप सिंह सहित उनके परिवार पर कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी रूप सिंह के अलावा उनकी पत्नी तेज कंवर, आनंद कंवर, महेंद्र, सरोज कंवर, बजरंग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई.

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में पार्षद द्वारा पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के ढाणी राठौडान में सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया था, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. वहीं, वार्ड नंबर 32 के पार्षद मनीष खंगारोत सहित बड़ी संख्या में बदमाश मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिसकर्मी रूप सिंह और उनके परिवार पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

इस हमले की घटना से क्षेत्र में हड़कंम मच गया. सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी रूप सिंह और बजरंग सिंह को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी रूप सिंह की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें - जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के कई लोग जख्मी, मौके पर पुलिस बल तैनात - Bloody Conflict In Govindgarh

पार्षद द्वारा किए गए हमले को लेकर विधायक विकास चौधरी व पूर्व विधायक सुरेश टांक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिनमें उन्होंने लिखा कि जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अपराधियों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी महिपाल सिंह के सुपरविजन में मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पार्षद मनीष खंगारोत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि सरकार ने सरकारी स्कूल के लिए जमीन आवंटित कर रखी है. इस पर कब्जे को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. पार्षद मनीष खंगारोत सहित बड़ी संख्या में बदमाश मौके पर पहुंचे, जिन्होंने वहां रहने वाले पुलिसकर्मी रूप सिंह सहित उनके परिवार पर कुल्हाड़ी, लाठी और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी रूप सिंह के अलावा उनकी पत्नी तेज कंवर, आनंद कंवर, महेंद्र, सरोज कंवर, बजरंग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.