ETV Bharat / state

अलवर में 12 फीट ज़मीन को लेकर खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल - Bloody conflict in Alwar - BLOODY CONFLICT IN ALWAR

अलवर जिले के इसरोदा गांव में सोमवार को जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा खूनी संघर्ष का सबब बन गया. इस जमीन पर कब्जे को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए.

Bloody conflict over 12 feet land in Alwar
अलवर में 12 फीट ज़मीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 1:36 PM IST

जमीन को लेकर झंझट

अलवर. जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 फीट ज़मीन के एक टुकड़े को लेकर सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसके चलते 5 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो जनों का अलवर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के इसरोदा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गया था. इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें: पानी की बाल्टी को हाथ लगाने पर दबंग ने दलित बच्चे को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

पीड़ित बुजुर्ग रामसिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उसने गांव में 10 हजार में 12 फीट जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था. इस पर कब्जे की नीयत से गांव के ही जसराम, मीरा, ट्विंकल, गोलू, पूजा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में उनके परिवार के अशोक, गुड्डी, नौरतन, गोपाल और सुरेश घायल हो गए. उन्हें लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गुड्डी अशोक व नवरत्न को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गोपाल व सुरेश को गंभीर स्थिति के चलते अलवर रैफर कर दिया गया. यहां दोनों का उपचार चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से थाने पुलिस में शिकायत दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जमीन को लेकर झंझट

अलवर. जिले के कठूमर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 फीट ज़मीन के एक टुकड़े को लेकर सोमवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसके चलते 5 लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो जनों का अलवर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के इसरोदा गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गया था. इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घायल पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें: पानी की बाल्टी को हाथ लगाने पर दबंग ने दलित बच्चे को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज

पीड़ित बुजुर्ग रामसिंह ने बताया कि कुछ समय पहले उसने गांव में 10 हजार में 12 फीट जमीन का एक टुकड़ा खरीदा था. इस पर कब्जे की नीयत से गांव के ही जसराम, मीरा, ट्विंकल, गोलू, पूजा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में उनके परिवार के अशोक, गुड्डी, नौरतन, गोपाल और सुरेश घायल हो गए. उन्हें लहूलुहान अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गुड्डी अशोक व नवरत्न को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. गोपाल व सुरेश को गंभीर स्थिति के चलते अलवर रैफर कर दिया गया. यहां दोनों का उपचार चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से थाने पुलिस में शिकायत दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.