ETV Bharat / state

गेहूं की फसल में पशु घुसाने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल, तीन की हालत नाजुक - Bloody conflict in Dholpur - BLOODY CONFLICT IN DHOLPUR

Bloody conflict in Dholpur, धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में दो पक्षों में गेहूं की फसल में चरने के लिए पशु घुसाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडे व हथियारों से संघर्ष हुआ, जिसंमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जबकि तीन की हालत नाजुब बनी हुई है.

Bloody conflict in Dholpur
Bloody conflict in Dholpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 24, 2024, 9:49 PM IST

धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में दो पक्षों में गेहूं की फसल में चरने के लिए पशु घुसाने को लेकर विवाद हो गया. मामूली विवाद ने देखते ही देखते इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं तो वहीं, दूसरे पक्ष से भी एक शख्स जख्मी हो गया है. सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना इलाके के गांव अहमदपुर में दो पक्षों में फसल में पशु घुसाने को लेकर विवाद हो गया था. मामूली विवाद में दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घायलों को पुलिस ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. कुछ घायलों की गंभीर स्थिति होने पर हायर सेंटर रेफर किया है. पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान भी ले लिया है. साथ ही घायल पक्ष ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं, जिनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें - खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग के साथ चली गोलियां, युवक की मौत

घटना को लेकर जख्मी के परिजन राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे. गांव के ही मलखान पक्ष के लोगों ने पशुओं को चराने के लिए खेत में छोड़ दिया. आरोपियों ने गेहूं की फसल में भैंस व बछड़ों को घुसा दिया. हालांकि, जब उनके पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी. उसके बाद परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. आरोपी पक्ष के लोगों ने अपने परिजनों को फोन करके बुला लिया. बाइकों पर सवार होकर करीब 15 लोग लाठी, डंडा, फरसा और हथियारों से लैस होकर आए.

खेतों पर पहुंचकर आरोपियों ने जानलेवा हमले किए. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में 22 वर्षीय मंजीत पुत्र दलजीत सिंह, 25 वर्षीय अर्जुन पुत्र रंजीत सिंह, 65 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र जसवंत सिंह, 19 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह और 55 वर्षीय दलजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह घायल हो गए. दूसरे पक्ष के मलखान सिंह को मामूली चोट आईं है. तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

धौलपुर. जिले में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में दो पक्षों में गेहूं की फसल में चरने के लिए पशु घुसाने को लेकर विवाद हो गया. मामूली विवाद ने देखते ही देखते इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से हुई लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं तो वहीं, दूसरे पक्ष से भी एक शख्स जख्मी हो गया है. सभी घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना इलाके के गांव अहमदपुर में दो पक्षों में फसल में पशु घुसाने को लेकर विवाद हो गया था. मामूली विवाद में दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घायलों को पुलिस ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. कुछ घायलों की गंभीर स्थिति होने पर हायर सेंटर रेफर किया है. पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान भी ले लिया है. साथ ही घायल पक्ष ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं, रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं, जिनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें - खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग के साथ चली गोलियां, युवक की मौत

घटना को लेकर जख्मी के परिजन राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे थे. गांव के ही मलखान पक्ष के लोगों ने पशुओं को चराने के लिए खेत में छोड़ दिया. आरोपियों ने गेहूं की फसल में भैंस व बछड़ों को घुसा दिया. हालांकि, जब उनके पिता ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी. उसके बाद परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. आरोपी पक्ष के लोगों ने अपने परिजनों को फोन करके बुला लिया. बाइकों पर सवार होकर करीब 15 लोग लाठी, डंडा, फरसा और हथियारों से लैस होकर आए.

खेतों पर पहुंचकर आरोपियों ने जानलेवा हमले किए. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में 22 वर्षीय मंजीत पुत्र दलजीत सिंह, 25 वर्षीय अर्जुन पुत्र रंजीत सिंह, 65 वर्षीय सुखदेव सिंह पुत्र जसवंत सिंह, 19 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह और 55 वर्षीय दलजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह घायल हो गए. दूसरे पक्ष के मलखान सिंह को मामूली चोट आईं है. तीन घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.