नई दिल्ली: दिल्ली की वजीराबाद थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर लोगों से लूट और कुकर्म की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग की सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरोह की सरगना 17 साल की नाबालिग लड़की है, जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम देती थी. पुलिस ने गिरोह की सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ के आधार पर गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 12 फरवरी को वजीराबाद थाने में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ शिकायत दी. शिकायत में उसने बताया कि सिगनेचर ब्रिज के पास उसे एक लड़की ने बुलाया था. वहां जाने पर लड़की ने उसे और उसके दोस्तों के साथ पिटाई कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने पीड़ित युवक का वीडियो भी बनाया. आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग की. आरोपियों ने इसे अलग-अलग दो खातों में डालने के लिए कहा.
वहीं, पीड़ित को आरोपियों ने काफी देर तक एक कमरे में बंधक बनाए रखा. लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर रात 3 बजे अपने घर पहुंचा. अगले दिन दोस्त को उसने सारी बात बताई. फिर इस वारदात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई.
यह है पूरा मामला: पीड़ित ने पुलिस को बताया कि एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. उसने भी उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. दोनों में दोस्ती हो गई. आरोपी लड़की ने उससे व्यवसाय और कमाई पूछी, आरोपी को पीड़ित ने अपना व्यवसाय बताया, लेकिन कमाई नहीं बताई. दोस्ती होने के बाद आरोपी लड़की ने बताया कि वह अपनी मां को सोने की चेन उपहार में देना चाहती है, जो उसे खरीदनी है और उससे कुछ पैसे मांगे. आरोपी लड़की ने पीड़ित को लोकेशन व्हाट्सएप पर भेज कर सिग्नेचर ब्रिज के पास बुलाया.
व्हाट्सएप पर मिली लोकेशन के आधार पर पीड़ित सिग्नेचर ब्रिज के पास पहुंचा जहां उसे वह लड़की अपनी सहेली के साथ मिली. सोने की चेन लेने के बहाने वह उसे एक मकान में लेकर गई. मकान के कमरे में पहले से ही गद्दा पड़ा था. उस समय वहां कोई नहीं था. जब लड़की ने युवक की दो तोले की सोने की चेन मांगी, तो इस दौरान तीन अन्य लड़के भी वहां पर पहुंच गए. जिन्होंने पीड़ित के साथ मारपीट की और उसके साथ कुकर्म की वारदात को भी अंजाम दिया. आरोपियों ने पीड़ित के साथ हुई घटना का वीडियो भी बनाया. साथ ही पीड़ित के मोबाइल से आरोपियों ने चैट और वीडियो शेयरिंग की डिटेल के सबूत भी भी डिलीट कर दिए.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू की. मामले के पड़ताल करते हुए पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रेस किया और एक आरोपी जो 17 साल की नाबालिग है, जिसे पकड़ लिया. पूछताछ में सरगना ने बताया कि वह इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर लोगों के साथ दोस्ती करती थी. अपने दोस्तों से साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम देती है. अब तक यह गैंग कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस वारदात में उसके साथ तीन युवक और एक लड़की भी शामिल है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस टीम को नाबालिग सरगना के मोबाइल फोन में 50 से ज्यादा लोगों की वीडियो भी मिली है, जिसके साथ उसने अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.