रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच की मांग तेज हो गई है. शनिवार 14 दिसंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राजधानी के शहीद चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए. युवाओं ने सीजीएल परीक्षा को रद्द करने और इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारे लगाए और पुतला दहन किया.
मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि पिछली बार हेमंत सरकार ने 5 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन किसी को रोजगार नहीं दिया. सरकार ने अभी शुरुआत ही की है और शुरुआत से ही मुख्यमंत्री युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को भी पता है कि सीजीएल परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली और अनियमितता हुई है, जिसे सरकार छुपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.
पुतला दहन करते हुए भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन अपने दूसरे कार्यकाल में भी राज्य के युवाओं को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. इससे राज्य के युवाओं को इस निकम्मी सरकार पर भरोसा नहीं रहा, राज्य के युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. अभी कार्यकाल शुरू हुए एक महीना भी नहीं हुआ और राज्य के युवा सड़कों पर नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हजारीबाग में जिस तरह से राज्य के युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया, वह निंदनीय है. युवा अपना हक पाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. उनकी मांग है कि सीजीएल परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं, जिसे माननीय मुख्यमंत्री भी स्वीकार कर रहे हैं कि अनियमितताएं हुई हैं, इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए और इस परीक्षा को रद्द किया जाना चाहिए ताकि युवाओं को न्याय मिल सके.
उन्होंने कहा कि राज्य में चाहे कोई भी सरकार सत्ता में हो, उसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा और जहां भी युवाओं के भविष्य की बात होगी, भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराएगा और युवाओं के हक और आवाज के लिए सड़कों पर लड़ेगा.
यह भी पढ़ें:
JSSC CGL Exam: लाठीचार्ज के विरोध में राजधानी की सड़कों पर उतरे छात्र, निकाला कैंडल मार्च