जोधपुर: प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. हालांकि इसकी तिथि अभी तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. इस बीच सरकार के जल संसाधन मंत्री और खींवसर विधानसभा के उपचुनाव के प्रभारी सुरेश रावत ने दावा किया है कि भाजपा खींवसर के साथ होने वाले सभी 6 विधानसभाओं के उपचुनाव जीतने जा रही है.
मंगलवार देर शाम को जोधपुर आए रावत ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि खींवसर चुनाव को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं. 14 सितंबर को हमारी वहां एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित अन्य नेता शामिल हो रहे हैं. उनसे पूछा गया कि हनुमान बेनीवाल 2008 के बाद से लगातार चुनौती बने हुए हैं. इसका तोड़ भाजपा कैसे निकलेगी? इस पर रावत ने कहा कि खींवसर में कुछ लोग भ्रामक प्रचार कर गलत सपने दिखाकर कुछ समय तक रह सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक नहीं चल सकते. खींवसर की जनता ऐसे लोगों से ऊब चुकी है और इस बार भारतीय जनता पार्टी को जनादेश देगी. रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेकर ही लड़नी है. हमारे कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ काम करते हैं. उनके बूते ही हम चुनाव जीते हैं और यह चुनाव अभी हम जीतेंगे.
विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक: जल संसाधन मंत्री बुधवार को संभाग स्तरीय अपने विवाह की समीक्षा बैठक लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में संभाग भर में चल रहे हमारे प्रोजेक्ट पर चर्चा होगी. समय पर और गुणवत्तापूर्ण काम हो. इसके लिए निर्देशित किया जाएगा. इसमें किसी तरह की कमी को स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग प्रदेश के सरफेस वाटर की एक-एक बूंद को बचाने के लिए काम कर रहा है. जल्दी हम इजराइल और जापान की तकनीक का भी सहयोग लेंगे.