नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू होते ही पहले 3 राउंड में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनती दिखने लगी. भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी को अच्छे मार्जिन से आगे देख इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने हार को पहले ही भांप लिया. यही कारण है कि वह मतगणना केंद्र पर नहीं आए. इंडिया गठबंधन के कुछ कार्यकर्ता जो मतगणना केंद्र पर पहुंचे थे वह भी जीत का बड़ा अंतर देखते हुए वापस लौट गए.
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी मैं तीसरी बार मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया. भाजपा और इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए अपने तमाम दिग्गज नेताओं को प्रचार प्रसार के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर उतारा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर भाजपा ने लगाई हैट्रिक, गढ़ बचाने में रही सफल
यहां पर मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही थी. लेकिन जब मंगलवार सुबह नंद नगरी स्थित आईटीआई में मतगणना शुरू हुई तो भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी. सुबह 9:30 बजे मनोज तिवारी कन्हैया कुमार से 10141 वोट से आगे चल रहे थे. सुबह 10:00 बजे 15505, सुबह 10:30 बजे 25504, दोपहर 12:00 44427 वोट से आगे रहे.
दोपहर 12:30 मनोज तिवारी कन्हैया कुमार से 72619 वोट से आगे रहे. दोपहर 3:30 मनोज तिवारी 132167 वोट से आगे रहे. सुबह से ही लगातार काउंटिंग में मनोज तिवारी बढ़त बनाते गए. इससे कन्हैया कुमार ने अपनी हार का अंदेशा लगा लिया और वह नंद नगरी स्थित आईटीआई में बनाए गए मतगणना स्थल पर नहीं पहुंचे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सातों सीटों पर खूब दबा नोटा का बटन, नहीं पसंद आया कोई कैंडिडेट, मतगणना जारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर लगातार भारतीय जनता पार्टी की बढ़त के बाद यहां से उम्मीदवार मनोज तिवारी के घर जश्न शुरू हो गया. कार्यकर्ता मनोज तिवारी और भारतीय जनता पार्टी के जयकारे भी लगा रहे हैं. मनोज तिवारी काफिले के साथ मतागणना स्थल पर भी शाम तक पहुंचेंगे.