दुर्ग: जिले में निजी कॉलेज में छात्रों से मनमाना फीस वसूलने का आरोप लगा है. कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. साथ ही कॉलेज के डायरेक्टर को इसकी लिखित शिकायत की. इस मामले में कॉलेज के डायरेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है.
मनमाना फीस वसूलने का आरोप: दरअसल, भिलाई के निजी कॉलेज में लंबे समय से मनमाना फीस वसूलने की शिकायत मिल रही थी. साथ ही छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगा है. इसे लेकर बुधवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के दीवारों पर जगह-जगह कालिख पोतकर अपना गुस्सा जाहिर किया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.
"स्टूडेंट्स का आरोप है कि छात्रों से नॉन अटेंडिंग फीस के नाम पर 5 हजार से 8 हजार रुपए तक वसूले गए हैं. एडवांस सेमेस्टर फीस के नाम पर 35 हजार रुपए से लेकर 75 हजार रुपए तक वसूले गए हैं. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन से लिए गए. अतिरिक्त शुल्क और पैसे को छात्रों को वापस करने का निवेदन किया है.": नितेश मिश्रा, प्रांत प्रशिक्षण, सह प्रमुख
जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन: इस पूरे मामले में निजी कॉलेज के प्रबंधक ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, "यह मामला पहली बार संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी."
बता दें कि पिछले कई माह से कॉलेज प्रबंधन पर मनमाना फीस वसूली का आरोप लगा है. साथ ही छात्रों से दुर्व्यवहार करने की बात कही जा रही है. मामले में बुधवार को भाजयुमो कार्रकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.