ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद संगठन को ग्रास रूट तक मजबूत करने में जुटी बीजेपी, 13 जुलाई को पहली बार वृहद कार्यसमिति की बैठक - BJP working committee meeting

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा की पहली कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को होने जा रही है. प्रदेश कार्यसमिति की दिव्य और भव्य बनाने के लिए अलग-अलग समितियां बना कर कार्य का किया विभाजन किया जा चुका है. ऐसा पहली बार है जब प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंडल महामंत्री तक को बुलाया गया है. इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर मंडल तक के 8 हजार से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Jul 6, 2024, 12:27 PM IST

भाजपा कार्यसमिति की बैठक
भाजपा कार्यसमिति की बैठक (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
8 हजार से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. विजय रथ पर सवार भाजपा को इस बार ब्रेक लगा है. राजस्थान में पिछले दो चुनाव से 25 में से 25 सीटों पर जीत को लेकर आगे बढ़ रही भाजपा को इस बार महज 14 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा. अपेक्षा के विपरीत आये परिणाम ने भाजपा को एक बार फिर संगठन स्तर को मजबूत करने पर मजबूर कर दिया. यही वजह है कि प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को बुलाई गई है. इस कार्यसमिति में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ मंडल के महामंत्री तक को बुलाया गया है. ऐसा पहली बार है जब इस तरह से वृहद इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर मंडल तक के 8 हजार से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के चारों केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.

क्या होगा कार्यसमिति में ? : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चिंता सताने लगी है. यही वजह है कि अब पार्टी ग्रास रुट तक एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की तैयारी में है. इसको लेकर इस बार जो कार्यसमिति बैठक बुलाई गई है उसमे पार्टी ने प्रदेश संगठन के साथ मंडल महामंत्री को बुलाया है. इस कार्यसमिति में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव लिए जाएंगे. आगे किस तरह से अंतिम छोर तक पार्टी के कार्यकर्ता और नेता को जुटना है, इनको लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में प्रदेश के सभी चारों केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा सरकार के सभी मंत्री, पार्टी के विधायक, प्रदेश संगठन के कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री , मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री को बुलाया गया. बैठक में संभावना जताई जा रही है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अलग-अलग दो सेशन में आगे आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करने की दिशा के किस तरह से काम हो इसको लेकर रणनीति बताएंगे.

तैयारियों जुटी बीजेपी
तैयारियों जुटी बीजेपी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा किए प्रभारी नियुक्ति, किरोड़ी लाल पर फिर खेला दांव - Rajasthan By Elections

तैयारियों में जुटी भाजपा : वृहद स्तर पर होने वाली इस कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी स्वयं गंभीर है. यही वजह है कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कार्य समिति बैठक ऐसे अवसर पर हो रही है जब राजस्थान में भाजपा की सरकार है और केन्द्र में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें है. ऐसे में प्रदेश कार्य समिति की बैठक को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूर्व तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को सीतापुरा स्थित जेईसीसी के सभागार में आयोजित होगी. प्रदेश कार्य समिति बैठक के सफल संचालन के लिए पार्टी की ओर से अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. और समितियों का कार्य विभाजन किया गया है.

13 जुलाई को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक
13 जुलाई को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: सीपी जोशी बोले- कई बार परिणाम अनुकूल नहीं होते, इंद्रेश और किरोड़ी पर साधी चुप्पी - Lok Sabha Results 2024

बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को सौंपी गई जिम्मेदारी : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने वृहद प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कार्य समिति बैठक को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वृहद कार्यसमिति बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश स्तरीय नेता, भाजपा विधायक, मंत्रियों के साथ जिला स्तर के पदाधिकारी और मंडल स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. गोठवाल ने कहा कि कार्य समिति की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. उन सभी समितियों के कार्यों का बंटवारा किया गया और कार्य निर्धारित किया गया. प्रदेश कार्य समिति की बैठक में आगंतुकों के प्रोटोकॉल, पंजीकरण से लेकर हर व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए सभी की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है.

8 हजार से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. विजय रथ पर सवार भाजपा को इस बार ब्रेक लगा है. राजस्थान में पिछले दो चुनाव से 25 में से 25 सीटों पर जीत को लेकर आगे बढ़ रही भाजपा को इस बार महज 14 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा. अपेक्षा के विपरीत आये परिणाम ने भाजपा को एक बार फिर संगठन स्तर को मजबूत करने पर मजबूर कर दिया. यही वजह है कि प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को बुलाई गई है. इस कार्यसमिति में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ मंडल के महामंत्री तक को बुलाया गया है. ऐसा पहली बार है जब इस तरह से वृहद इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर मंडल तक के 8 हजार से ज्यादा पदाधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के चारों केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.

क्या होगा कार्यसमिति में ? : लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा को पंचायती राज और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चिंता सताने लगी है. यही वजह है कि अब पार्टी ग्रास रुट तक एक बार फिर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की तैयारी में है. इसको लेकर इस बार जो कार्यसमिति बैठक बुलाई गई है उसमे पार्टी ने प्रदेश संगठन के साथ मंडल महामंत्री को बुलाया है. इस कार्यसमिति में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव लिए जाएंगे. आगे किस तरह से अंतिम छोर तक पार्टी के कार्यकर्ता और नेता को जुटना है, इनको लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में प्रदेश के सभी चारों केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा सरकार के सभी मंत्री, पार्टी के विधायक, प्रदेश संगठन के कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री , मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्री को बुलाया गया. बैठक में संभावना जताई जा रही है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अलग-अलग दो सेशन में आगे आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करने की दिशा के किस तरह से काम हो इसको लेकर रणनीति बताएंगे.

तैयारियों जुटी बीजेपी
तैयारियों जुटी बीजेपी (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा किए प्रभारी नियुक्ति, किरोड़ी लाल पर फिर खेला दांव - Rajasthan By Elections

तैयारियों में जुटी भाजपा : वृहद स्तर पर होने वाली इस कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी स्वयं गंभीर है. यही वजह है कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कार्य समिति बैठक ऐसे अवसर पर हो रही है जब राजस्थान में भाजपा की सरकार है और केन्द्र में नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें है. ऐसे में प्रदेश कार्य समिति की बैठक को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूर्व तैयारियों के संबंध में पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 13 जुलाई को सीतापुरा स्थित जेईसीसी के सभागार में आयोजित होगी. प्रदेश कार्य समिति बैठक के सफल संचालन के लिए पार्टी की ओर से अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. और समितियों का कार्य विभाजन किया गया है.

13 जुलाई को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक
13 जुलाई को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: सीपी जोशी बोले- कई बार परिणाम अनुकूल नहीं होते, इंद्रेश और किरोड़ी पर साधी चुप्पी - Lok Sabha Results 2024

बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को सौंपी गई जिम्मेदारी : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री और विधायक जितेंद्र गोठवाल ने वृहद प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कार्य समिति बैठक को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वृहद कार्यसमिति बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश स्तरीय नेता, भाजपा विधायक, मंत्रियों के साथ जिला स्तर के पदाधिकारी और मंडल स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. गोठवाल ने कहा कि कार्य समिति की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. उन सभी समितियों के कार्यों का बंटवारा किया गया और कार्य निर्धारित किया गया. प्रदेश कार्य समिति की बैठक में आगंतुकों के प्रोटोकॉल, पंजीकरण से लेकर हर व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए सभी की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है.

Last Updated : Jul 6, 2024, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.