नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे उद्घाटन और लोगों के बीच नेताओं का जाने का सिलसिला तेज हो गया है. दिल्ली के किराड़ी इलाके में रविवार को एक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल को काले झंडे दिखाए. वहीं, स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया.
दरअसल, आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक उद्धाटन कार्यक्रम में किराड़ी पहुंचे. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और अपना रोष व्यक्त किया. साथ हीभाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ऋतुराज और दिल्ली के सीएम को आड़े हाथों लिया. साथ ही ये भी कहा कि चुनाव को देखते हुए केजरीवाल यहां उद्धाटन करने के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और विरोध जताया और उन्हें ये संदेश दिया कि किराड़ी में कुछ करना है, तो काम कीजिए, उद्धाटन करने से कुछ नहीं होता है.
- ये भी पढ़ें: मुझे BJP में शामिल होने के लिए कहा जाता है..., लेकिन मैं झुकूंगा नहीं, केजरीवाल का हमला
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान तमाम भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने के लिए सीएम केजरीवाल के काफिले की तरफ बढ़े, तो पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन फिर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया. जिसके बाद पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष इंतजाम किया गया.