ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बैठक शुरू - Jharkhand assembly elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand assembly election 2024. झारखंड में भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार हो रहा है.

Jharkhand assembly election 2024
बैठक में भाजपा नेता (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 1:38 PM IST

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा ध्यान आगामी दिनों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर लगा दिया है. इसलिए भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा रांची पहुंच गए हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और सांसदों-पूर्व सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा (ईटीवी भारत)

भाजपा की इस बैठक को पार्टी ने कार्यकर्ता बैठक का नाम दिया है. इस बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी शामिल हुए.

विधानसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

भाजपा ने अब अपना पूरा ध्यान विधानसभा चुनाव पर लगा दिया है. लोकसभा चुनाव में कहां कमियां रह गईं, 2019 के मुकाबले पार्टी को कम सीटें क्यों मिलीं, उन कमियों को कैसे दूर कर विधानसभा चुनाव जीता जाए, इस पर आज की बैठक में विस्तार से चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज की बैठक में मौजूदा सीएम चंपाई सोरेन और पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार की कमियों पर भी चर्चा होगी और उन मुद्दों पर फैसला होगा, जिन पर भाजपा और एनडीए को जनता का समर्थन मिलेगा. झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक नीरा यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव की तैयारी में लगी रहती है. महागठबंधन की सरकार 2019 में झूठे और लोकलुभावन वादे कर सत्ता में आई और आज जब फिर चुनाव सामने हैं तो चंपाई सरकार झूठे आश्वासन देने लगी है. भाजपा प्रदेश कार्यकर्ता बैठक में सांसद ढुल्लू महतो, निशिकांत दुबे, विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक सीता सोरेन, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, नीरा यादव, सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, नवीन जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर वृक्षारोपण

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर आज भाजपा ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पांजलि और वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नामकुम में वृक्षारोपण किया, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हटिया विधानसभा के लीची बगान में वृक्षारोपण किया, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोरहाबादी में वृक्षारोपण किया, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद संकल्प शुक्ला में वृक्षारोपण किया, विधायक समरी लाल ने आरोग्य भवन में वृक्षारोपण किया.

यह भी पढ़ें: भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में बताया विफल, किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन - water crisis in Palamu

यह भी पढ़ें: प्रदीप यादव ने भाजपा को बताया आदिवासी विरोधी, कहा- जातीय जनगणना से पिछड़ों को मिलेगा पूरा हक - Caste Census In Jharkhand

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं को देख नहीं रुके गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के आंसू, अमर बाउरी ने प्रभावितों को सुरक्षा का दिया भरोसा - Gopinathpur village Case

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपना पूरा ध्यान आगामी दिनों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर लगा दिया है. इसलिए भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा रांची पहुंच गए हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और सांसदों-पूर्व सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा (ईटीवी भारत)

भाजपा की इस बैठक को पार्टी ने कार्यकर्ता बैठक का नाम दिया है. इस बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह भी शामिल हुए.

विधानसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति

भाजपा ने अब अपना पूरा ध्यान विधानसभा चुनाव पर लगा दिया है. लोकसभा चुनाव में कहां कमियां रह गईं, 2019 के मुकाबले पार्टी को कम सीटें क्यों मिलीं, उन कमियों को कैसे दूर कर विधानसभा चुनाव जीता जाए, इस पर आज की बैठक में विस्तार से चर्चा होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज की बैठक में मौजूदा सीएम चंपाई सोरेन और पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार की कमियों पर भी चर्चा होगी और उन मुद्दों पर फैसला होगा, जिन पर भाजपा और एनडीए को जनता का समर्थन मिलेगा. झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक नीरा यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा चुनाव की तैयारी में लगी रहती है. महागठबंधन की सरकार 2019 में झूठे और लोकलुभावन वादे कर सत्ता में आई और आज जब फिर चुनाव सामने हैं तो चंपाई सरकार झूठे आश्वासन देने लगी है. भाजपा प्रदेश कार्यकर्ता बैठक में सांसद ढुल्लू महतो, निशिकांत दुबे, विद्युत वरण महतो, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व विधायक सीता सोरेन, पूर्व मंत्री लुइस मरांडी, नीरा यादव, सीपी सिंह, भानु प्रताप शाही, नवीन जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर वृक्षारोपण

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस पर आज भाजपा ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पांजलि और वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नामकुम में वृक्षारोपण किया, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने हटिया विधानसभा के लीची बगान में वृक्षारोपण किया, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मोरहाबादी में वृक्षारोपण किया, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद संकल्प शुक्ला में वृक्षारोपण किया, विधायक समरी लाल ने आरोग्य भवन में वृक्षारोपण किया.

यह भी पढ़ें: भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में बताया विफल, किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन - water crisis in Palamu

यह भी पढ़ें: प्रदीप यादव ने भाजपा को बताया आदिवासी विरोधी, कहा- जातीय जनगणना से पिछड़ों को मिलेगा पूरा हक - Caste Census In Jharkhand

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं को देख नहीं रुके गोपीनाथपुर के ग्रामीणों के आंसू, अमर बाउरी ने प्रभावितों को सुरक्षा का दिया भरोसा - Gopinathpur village Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.