कोंडागांव : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोंडागांव में सीएम विष्णुदेव साय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोंडागांव पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव के 242 बूथ से 25 से 30 कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने इस दौरान दावा किया है कि सीएम साय की सभा में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री कोण्डागांव पहुंचकर कार्यकर्ताओं को चुनाव विजयी टिप्स भी देंगे. इधर कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोण्डागांव आ रहे हैं. मोदी जी के गारंटी और विकास के चलते विधानसभा से अधिक मत लोकसभा चुनाव में मिलेगा.
कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र : इस दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोकसभा चुनाव को लेकर कोंडागांव आ रहे हैं.सीएम विष्णु देव साय के साथ बस्तर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान लता उसेंडी ने कांग्रेस पर हमला भी बोला.
'' धरातल पर कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो चुका है. विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव बीजेपी रिकार्ड मतों से विजय दर्ज करेगी.''- लता उसेंडी, विधायक कोंडागांव
आपको बता दें कि पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. बस्तर लोकसभा में भी विधानसभा कोण्डागांव शामिल है. पहले चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोण्डागांव का दौरा कर रहे हैं.सीएम विष्णुदेव साय लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हर विधानसभा का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि आने वाला समय लोकसभा चुनाव का है. चुनाव की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दी है. नामांकन की प्रक्रिया हो चुकी है. कोंडागांव विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन होना है.
31 मार्च को मुख्यमंत्री जिले के केशकाल विधानसभा अंतर्गत हरवेल में कार्यक्रम में शामिल होंगे. कोंडागांव के 242 बूथ में से हर बूथ से 25 से 30 कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं. साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दावा किया है कि नए चेहरे और कई कांग्रेसी कल भाजपा में प्रवेश लेंगे.